टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान में 23 जुलाई से खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति में है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी और अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवाँ और आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में एक विकेटकीपर बल्लेबाज की सरप्राइज़ एंट्री कराई गई है। सभी समर्थक इस स्क्वाड के बारे में जानने को लेकर बेताब हैं।
Team India में हुई इस खिलाड़ी की सरप्राइज़ एंट्री

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेलना है और इस मुकाबले के पहले स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम के साथ तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को जोड़ने का फैसला किया गया है और ये जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, नारायण जगदीशन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है।
N Jagadeesan from Coimbatore is set to step in for the injured Rishabh Pant in the Anderson-Tendulkar Trophy 2025. 🇮🇳🏏 🏟️
First time a Cricketer from Coimbatore has been selected for the Senior Indian Cricket Team🏏 pic.twitter.com/9gsn895rsa
— Kishore Chandran (@tweetKishorec) July 24, 2025
इन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया (Team India) के साथ जोड़ा जा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने का फल अब इनको मिल रहा है और ये मौका जगदीशन डीजर्व भी करते थे। इनके प्रदर्शन की बात करें तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने 52 मैचों की 79 पारियों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
ऋषभ पंत हुए Team India से बाहर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं। स्कैन के बाद पता चला कि, पंत के पैर के पंजे में फ्रैक्चर हुआ है और इसी वजह से अब ये 6 हफ्तों तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पंत के बाहर होने की खबर के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि अब मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया जाएगा। कुछ देर के लिए ईशान किशन के नाम की भी चर्चा हुई थी मगर किशन भी इस वक्त इंजर्ड चल रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा नारायण जगदीशन के नाम पर मुहर लगाई गई।
ओवल टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कंबोज और कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें – जडेजा-केएल नहीं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के संन्यास की चल रही तैयारी, पांचवा TEST होगा अंतिम