Lord’s Test: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब एक रोमांचक मोड़ पर है। दोनो टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर है। अब फैंस की निगाहें लॉर्ड्स टेस्ट में टिकी है, क्योंकि उस मैच में दोनो ही टीमें सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए मैच अपने नाम करने का प्रयास करेगी। भारत और इंग्लैंड दोनो टीमें लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करने में जुटी हुई है।
दूसरे मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद अब तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम सामने आ रही है। लेकिन उससे पहले एक अन्य रिपोर्ट आ रही है, कहा जा रहा है कि लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में करुण नायर (Karun Nair) और आकाश दीप को ड्रॉप किया जा सकता है। वहीं उनकी जगह टीम में इन खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
लॉर्ड्स टेस्ट में नायर-आकाश हो सकते हैं ड्रॉप
भारतीय टीम (Team India) ने दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अब इस मैच के बाद टीम की कोशिश रहेगी कि तीसरे मैच में भी भारत इसी जज्बे के साथ लॉर्ड्स (Lord’s Test) में उतरे। लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय खिलाड़ी सामने आ रही है। इस मैच में भी भारत की वही टीम रहेगी। लेकिन हां अगले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि 10 जुलाई से शुरु होने वाले तीसरे मैच से करुण नायर और आकाश दीप को ड्रॉप किया जा सकता है। नायर को पिछले 2 मैच से मौका दिया जा रहा है लेकिन वह लगातार ही बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं।
इस कारण बाहर हो सकते हैं नायर-आकाश
दरअसल करुण नायर (Karun Nair) को बाहर करने के पीछे उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी है। कप्तान शुभमन गिल नायर को लगातार 2 मैचों से अपनी काबिलीयत साबित करने का मौका दे रहे हैं लेकिन वह उसमें नाकाम हो रहे हैं। बता दें नायर ने अभी तक 2 मैच की 4 पारियों में महज 77 रन ही बनाए हैं। इस कारण मैनेजमेंट उन्हें अगले मैच से बाहर कर उनकी जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है।
वहीं अब अगर आकाश दीप के बाहर होने के पीछे की वजह पर नजर डाले तो दूसरे टेस्ट में उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया था। इस कारण उस खिलाड़ी के ठीक होने के बाद उन्हें बाहर जाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK- RCB के 2, तो MI के 1 खिलाड़ी को मौका
इन 2 खिलाड़ियों की होगी वापसी
उम्मीद जताई जा रही है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। बताते चलें साई सुदर्शन दूसरे टेस्ट मैच से चोटिल होने के कारण बाहर हुए थे वहीं बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। अब दोनो खिलाड़ी खिलाड़ी तीसरे मैच में वापसी कर सकते हैं।
Lord’s Test टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, IPL 2026 से पहले इस टीम ने किया साइन