India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच काफी रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी तक 2 मैच खेले जा चुके है जबकि तीसरा मैच भी इस समय बेहद रोमांचक स्थिति पर खड़ा हुआ है। 2 मैचों के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1–1 को बराबरी पर खड़ी हुई है। इस सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारत (India) की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। तो चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से दिख सकती है।
नायर को किया जा सकता है ड्रॉप
टीम इंडिया में 8 सालों के बाद वापसी कर रहे करुण नायर (Karun Nair) का इस सीरीज में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। नायर के ऊपर भारतीय मैनेजमेंट ने काफी भरोसा दिखाया है लेकिन वो उस पर खरे नहीं उतर सके है। नायर को मौका देने के चलते टीम ने युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को डेब्यू मैच के बाद ड्रॉप कर दिया था ताकि वो अपनी पसंदीदा जगह पर खेलकर प्रदर्शन कर सकें।
सुदर्शन को दिया जा सकता है India की प्लेइंग इलेवन में मौका
नायर को पहले मैच में मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया था जहां वो फेल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अगले मैच में टॉप ऑर्डर में भेजा गया था ताकि वो रन बनकर ये साबित कर सकें कि उन्हें इतने लंबे समय तक बाहर रखना टीम मैनेजमेंट की गलती थी, लेकिन ऐसा कुछ भी वो वो नहीं कर पाए थे। नायर ने इस सीरीज के 3 मुकाबलों की 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 40 रन था। नायर के खराब प्रदर्शन को देखते हुए साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) को फिर से टीम में मौका दिया जा सकता है।
बुमराह की जगह प्रसिद्ध को दिया जा सकता है मौका
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट में वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से साफ कर दिया गया था कि बुमराह सिर्फ 3 मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे और वो 2 मैच खेल चुके है। दरअसल बुमराह को इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी बैक सर्जरी भी कराई थी और अब इस बार वो चोटिल होते है तो उनका करियर खत्म हो सकता है, इसलिए बीसीसीआई उन्हें बहुत सम्भाल कर खिलाना चाहती है।
बुमराह को आराम देने लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। कृष्णा को शुरुआती दो मैचों में मौका दिया था जहां वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन जैसे जैसे सीरीज आगे जा रही थी उनके प्रदर्शन में।सुधार देखने को मिल रहा था।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
नोट: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार से दिख सकती है। टीम मैनेजमेंट की तरफ से प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि वो कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।