England Test Series: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का समय बचा है. ऐसे में भारतीय टीम इस दौरे के लिए पूरी तैयारी में लगी हुई है. सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए खिलाड़ियों का चयन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है.
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टीम को अच्छे ओपनिंग बल्लेबाज की जरुरत है जिसके लिए अब टीम में इन 4 खिलाड़ियों में से किसी एक को चुना जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम में किन ओपनर्स को मौका मिल सकता है.
इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं England Test Series में मौका
साई सुदर्शन- तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे है. साई को जहाँ भी खेलने का मौका मिल रहा है वो हर जगह रन बना रहे है. साई ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले हुई इंडिया ए के दौरे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबको प्रभावित किया था. साई ने आईपीएल 2025 में भी अपने प्रदर्शन से सबको बता दिया है कि अब उनको टीम इंडिया में मौका देने का सही समय आ गया है.
Also Read: Pat Cummins करेंगे आईपीएल में वापसी या नहीं? जानिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा
साई इस आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस में भी बरक़रार है. साई ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काउंटी में भी हिस्सा लिया था और वहां भी उनका प्रदर्शन अच्छा था जिसको देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. साई का घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है. हालाँकि साई का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन से अपने टैलेंट को जस्टिफाई नहीं कर पाए है लेकिन फिर भी वो काफी अच्छा है.
साई ने फर्स्ट क्लास में 29 मैच खेले है जिनकी 49 पारियों में 39.93 की औसत से 1957 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है.
अभिमन्यु ईश्वरन- घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुके अभिमन्यु ईश्वरन को अभी तक इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. हालाँकि वो बार इंडिया की टीम के लिए चुने जरूर गए है लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी अभिमन्यु को टीम में मौका दिया गया था लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम साबित रहे थे.
अभिमन्यु कई सालों से घरेलू क्रिकेट में रनो का अम्बार लगा रहे है लेकिन उन्हें खेलने का मौका इसलिए भी नहीं मिलता था क्योंकि उस समय टीम में रोहित शर्मा खेल रहे होते थे लेकिन उनके संन्यास से अब अभिमन्यु के लिए दरवाजे खुल गए है और इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में मौका मिल सकता है. अभिमन्यु का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वो कई सालों से उसमें रन भी बना रहे है.
Also Read: आखिरकार इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 89 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 87 पारियों में 47.03 की औसत से 3857 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए है.
ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए अब टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते है. ऋतुराज सालों से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रन बना रहे थे लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा था. उनको भी टीम में जगह मिलती थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने में नाकाम रहते थे, लेकिन अब वो जगह बनाने में सफल हो सकते है.
ऋतुराज इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे फेज से गुजर रहे है और वो अपनी घरेलू टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को अपने कंधो पर लेकर चल रहे थे. आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे लेकिन इस दौरे तक उनके फिट होने की सम्भावना है. ऋतुराज गायकवाड़ भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से है जो तीनों फॉर्मेट में रन बनाते है. ऋतुराज का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी अच्छा है.
ऋतुराज ने फर्स्ट क्लास में 38 मैच खेले है जिनकी 65 पारियों में 41.77 की औसत से 2632 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 पचास लगाए है.
शाश्वत रावत- बड़ोदा के युवा बल्लेबाज शाश्वत रावत भी टीम इंडिया के ओपनिंग पोजीशन के लिए अपना दवा थोक रहे है. रावत भी पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है. रावत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ढेरों रन बना रहे है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका दिया जा सकता है.
रावत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच खेले है जिनकी 40 पारियों में 46.55 की औसत से 1769 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है.
Also Read: आखिरकार इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका