KKR: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने जा रहा है। यह मैच 10 जुलाई से शुरू होने वाला है। हालांकि इस मैच से पहले ही भारत के नए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस स्क्वाड में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के 5 स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए इस टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।
तीसरे टेस्ट से पहले हुआ टीम का ऐलान
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को 10 जुलाई से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेलना है और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित भी हैं।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट (World Championship of Legends Cricket) टूर्नामेंट के दूसरे सीजन के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है। WCL 2025 के लिए 16 मेंबर स्क्वाड का ऐलान हुआ है, जिसमें कई धुरंधरों को मौका दिया गया है।
18 जुलाई से शुरू होने वाला है टूर्नामेंट
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स रिटायर्ड खिलाड़ियों का एक टी20 टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन बीते साल पहली बार किया गया था। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में आयोजित किया गया था और इसमें कुल 6 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार भी यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में होने जा रहा है और इसमें 6 टीमें ही खेलते दिखाई देने वाली हैं।
WCL के दूसरे सीजन यानी WCL 2025 की शुरुआत 18 जुलाई से होने जा रही है। 18 तारीख को इसके पहले मैच में इंग्लैंड चैंपियंस की टीम पाकिस्तान चैंपियंस से भिड़ने वाली है। वहीं इस सीजन इंडिया चैंपियंस की टीम अपना पहला मैच अपने आर्क राइवल पाकिस्तान से खेलते नजर आएगी। इंडियन टीम को 20 जुलाई को यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेलना है। ऐसे में देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम जीत के साथ शुरुआत करेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड का शर्मनाक फैसला, क्रिकेट को कलंकित करने वाले खिलाड़ी को बनाया नया कोच
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका
WCL 2025 के लिए भारत की स्क्वाड में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, शिखर धवन, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी को शामिल किया गया है।
इनमें से 5 खिलाड़ी आईपीएल की 3 बार की चैंपियन केकेआर (KKR) के लिए भी खेल चुके हैं। इस टीम में शामिल रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, वरुण आरोन, यूसुफ पठान और विनय कुमार आईपीएल में केकेआर के लिए कई मैचों में अपना दम दिखा चुके हैं और अब इंडिया चैंपियंस के लिए कमाल करते नजर आएंगे।
युवराज की कप्तानी में खिताब को डिफेंड करते उतरी टीम
दरअसल, WCL 2024 की ट्रॉफी इंडिया चैंपियंस की टीम ने युवराज सिंह की कप्तानी में जीती थी। इसी वजह से एक बार फिर उन्हें ही कप्तान बनाया गया है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार वह बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करेंगे और उनकी अगुआई में टीम कैसा खेलेगी।
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, शिखर धवन, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 18 में से 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका