England Test series: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. जहाँ इंग्लैंड और इंडिया (IND vs ENG) के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंडिया और इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें आईपीएल टीमों में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान
दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड टीम में लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तज गेंदबाज गस एटकिंसन को मौका दिया गया है.
Also Read: तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बदलेगा कप्तान, शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी सँभालेगा कमान
गस एटकिंसन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं थे लेकिन अब जब वो पूरी तरह से फिट हो गए है तो उन्हें टीम में जगह दे दी गयी है. गस एटकिंसन को इसलिए भी जगह दी गयी है क्योंकि इंग्लिश गेंदबाज शुरुआती दोनों मैचों में कुछ ख़ास गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
England Test series में फ्लॉप हुए इंग्लिश गेंदबाज
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाये थे. जबकि अभी तक वो इस सीरीज में लगभग 1800 रन खा चुके है जो कि बहुत ज्यादा है.
यहीं नहीं लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को भी मौका दिया गया है. आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम में जगह दी गयी थी लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था.
England Test series में आईपीएल में खेले इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स और जेमी ओवरटन भी शामिल है. ये दोनों आईपीएल में चेन्नई की टीम से खेल चुके है. ओवरटन तो अभी भी चेन्नई की टीम का हिंसा है जबकि स्टोक्स साल 2023 में चेन्नई की टीम से खेले थे.
वहीँ आरसीबी की टीम से खेले दो खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया गया है. जैकब बेथल अभी भी आरसीबी की तरफ से खेल रहे है जबकि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स आरसीबी की टीम से खेल चुके है.
वहीँ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी टीम में है और वो मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैच खेले हुए है.
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स