Jasprit Bumrah: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. इंग्लैंड और इंडिया के दरमियान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी सीरीज के साथ ही दोनों टीमों ने अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साइकिल की शुरुआत भी की है. टीम इंडिया को अपने नए साइकिल के आगाज में पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 5 विकेट से धूल चटाई थी. जिसके बाद टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में बदलव किये है और कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
सीरीज के 2 मैचों में नहीं खेलेंगे Jasprit Bumrah
दरअसल, टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बचे हुए मैचों के लिए बाहर हो सकते है. जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने पहले ही बता दिया था कि वो सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे और बाकी दो मैचों में वो खेलते हुए नहीं दिखेंगे. हालाँकि उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो कौन से मैच में खेलते हुए दिखेंगे.
हाल ही में आयी ख़बरों के अनुसार जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्हें आराम दिया जा सकता है. यहीं नहीं बुमराह सीरीज के पहले मैच में खेल रहे थे और अब वो सीरीज के बचे हुए 4 मैचों में से 2 मैच में खेलते हुए दिखेंगे जबकि अन्य दो मैचों के लिए वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
हर्षित राणा को किया गया टीम से बाहर
वहीँ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. दरअसल हर्षित राणा का सम्बन्ध केकेआर से है और टीम इंडिया के हेड कोच का भी सम्बन्ध केकेआर से है. हर्षित राणा को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए मैचों के लिए टीम में जगह दी गयी थी लेकिन वो वहां पर कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
उसके बाद भी उनकी बैक दूर से टीम इंडिया में इंग्लैंड सीरीज के लिए एंट्री करा दी गयी थी जबकि उन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में मौका नहीं दिया गया था. हालाँकि फैंस के गुस्से और पहले मैच में हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने अब हर्षित राणा को चोट का हवाला देते हुए टीम से बाहर कर दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए मैचों के लिए भारत की संभावित टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बचे हुए मैचों में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम में बदलाव का ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: नीता अंबानी ने खोज लिया MI को 2026 IPL जीताने वाला ऑलराउंडर, नीलामी में 35 करोड़ भी देने को रेडी