Posted inIndia vs England

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 150 kmph+ की रफ्तार से गेंद फेंकने वाlले को गंभीर का बुलावा

New 18-member Team India announced for Manchester Test, Gambhir invites anyone who bowls at a speed of 150 kmph+

Manchester Test: इंग्लैंड दौरे पर चोटों की मार से जूझ रही इंडियन टीम के लिए हालात दिन-ब-दिन मुश्किल होते जा रहे हैं। बता दे भारतीय टीम पहले ही टेस्ट सीरीज में पिछड़ चुकी है, और अब प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस ने मैनेजमेंट की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। याद दिला दे विकेटकीपर ऋषभ पंत पहले ही बाहर हो चुके हैं, और अब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की चोट ने गेंदबाजी आक्रमण को भी खोखला बना दिया है।

ऐसे हालात में BCCI ने मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंडिया की नई 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। इसमें सबसे बड़ी खबर यह रही कि एक युवा तेज गेंदबाज, जो 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सकता है, उसे टीम में शामिल किया गया है। बता दे इस गेंदबाज को लेकर खुद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सिफारिश की थी। तो आखिर कौन है ये युवा तूफानी पेसर? जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

टीम इंडिया को मिला तूफानी पेसर 

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 150 kmph+ की रफ्तार से गेंद फेंकने वाlले को गंभीर का बुलावा 1दरअसल, इन दोनों प्रमुख तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में BCCI ने हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में बतौर बैकअप पेसर शामिल किया है। हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में अंशुल की तारीफ करते हुए कहा था कि “भारत को ऐसे पेसर की जरूरत है जो लगातार 145-150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके, और अंशुल में वो क्षमता है।”

अब वही बात भारतीय टीम की चयन समिति ने भी समझी है, बता दे अंशुल कंबोज ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए दो मैचों की तीन पारियों में 10 से अधिक ओवर फेंके और 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 51 रन भी टीम के खाते में जोड़े है। वहीं इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और अब उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।

फर्स्ट क्लास में शानदार रिकॉर्ड

वहीं फर्स्ट श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो अंशुल कंबोज ने अब तक 24 मुकाबलों में 79 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बॉलिंग औसत 22.88 और इकोनॉमी 3.10 रही है। साथ ही 2 बार उन्होंने 5 विकेट और एक बार 10 विकेट हॉल भी लिया है। बता दे 10/68 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, जो उनकी धारदार गेंदबाजी का प्रमाण है।

किसान परिवार से टीम इंडिया तक का सफर

अंशुल कंबोज का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले अंशुल कंबोज का जन्म 6 दिसंबर 2000 को हुआ था और वे एक किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता उधम सिंह एक किसान हैं, जिन्होंने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को हमेशा समर्थन दिया।

दरअसल, अंशुल ने महज 6 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी। वहीं तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अंशुल एक अच्छे लोअर ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं। यही वजह है कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में अपनी टीम में शामिल किया है।

Manchester Test के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अंशुल कंबोज, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।

Also Read : धोनी की सिफारिश पर मैनचेस्टर टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी, नहीं तो काउंटी खेलने लायक नहीं

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!