Nitish Reddy: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. लॉर्ड्स में हुए आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर ही सीरीज में बढ़त बनाई हुई है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जायेगा. चौथे टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) चोटिल होकर बाहर हो गए है और अब उनकी जगह ये खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है.
प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए Nitish Reddy
दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी टेस्ट मैच के पहले चोटिल हो गए है. नितीश रेड्डी को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद अब वो इस मैच से बाहर हो गए है. नितीश रेड्डी को शुरुआती मैचों में मौका दिया गया था लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
हालाँकि गेंदबाजी से उन्होंने जरुरी समय में विकेट लेकर टीम को अहम सफलता दिलाई थी. नितीश रेड्डी को घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण उनका इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नितीश का प्रदर्शन है फ्लॉप
नितीश रेड्डी दोनों मैचों में बल्लेबाजी में 22.50 की औसत से 45 रन बनाये है. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. नितीश ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरह से प्रदर्शन किया था उस हिसाब से उन्होंने बिलकुल ख़राब प्रदर्शन किया है. नितीश रेड्डी की जगह अंशुल कम्बोज को मौका दिया जा सकता है.
अंशुल कम्बोज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. अंशुल कम्बोज को तेज गेंदबाज की जगह मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह के हाथ में गेंद लग गयी थी जिसके चलते वो चोट के चलते अब सीरीज से बाहर हो गए है.
शानदार प्रदर्शन के दम पर अंशुल कम्बोज को मिला है मौका
अंशुल कम्बोज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अंशुल कम्बोज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था. अंशुल अंशुल ने घरेलू क्रिकेट में एक पारी में दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. अंशुल ऐसा कारनामा करने वाले मात्र चौथे गेंदबाज बन गए थे.
अंशुल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है. अंशुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैचों में 22.88 की औसत और 44.2 के स्ट्राइक रेट से 79 विकेट लिए है. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 24 मैचों में 16.20 की औसत से 486 रन बनाये है. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 51 रन है.
मैनचेस्टर टेस्ट में अंशुल कम्बोज कर सकते हैं डेब्यू
अंशुल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. अंशुल स्विंग बॉलर है और इंग्लैंड में वो सफल हो सकते है. क्योंकि वहां पर काफी स्विंग होती है.