Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से नितीश रेड्डी की छुट्टी, लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी जगह अपने बेस्ट फ्रेंड को मौका दे रहे कप्तान गिल

ind vs eng

England Test series: भारतीय टीम लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की तलाश कर रही है। बता दे  इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इस जिम्मेदारी के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। याद दिला दे दोनों पारियों में वह सिर्फ 1-1 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को उस पोजीशन पर ठहराव नहीं मिल पाया, जिसकी तलाश लंबे समय से हो रही है।

तीसरे टेस्ट में नीतीश की जगह शार्दुल को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से नितीश रेड्डी की छुट्टी, लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी जगह अपने बेस्ट फ्रेंड को मौका दे रहे कप्तान गिल 1

बता दे ऐसे में अब तीसरे टेस्ट के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की पूरी संभावना है। बतौर तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर, शार्दुल ने हाल ही में खेले गए इंट्रा स्क्वॉड मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने चयन के लिए मजबूत दावा ठोका है। उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों में नाबाद 122 रन ठोक दिए और साथ ही गेंदबाज़ी में भी चार विकेट झटके। 

यह ऑलराउंड परफॉर्मेंस बताता है कि वह न सिर्फ एक गेंदबाज़ हैं, बल्कि नंबर-6 या 7 पर उपयोगी और आक्रामक बल्लेबाज़ की भूमिका भी निभा सकते हैं — जो कि इंग्लैंड जैसे तेज पिच वाले देश में भारत के लिए बड़ी ताकत बन सकता है।

Also Read: प्रदर्शन जीरो, लेकिन नाम भारी! टेस्ट टीम में जगह पाकर भी नहीं चमक रहा ये खिलाड़ी

क्यों हैं शार्दुल नंबर-6 के लिए बेस्ट ऑप्शन?

दरअसल, शार्दुल ठाकुर की खासियत यह है कि वह हालात के हिसाब से खेल को मोड़ सकते हैं — चाहे वह विकेट लेने की बात हो या टीम के लिए तेज़ रन बनाने की। उनके पास विदेशी पिचों पर खेलने का अनुभव भी है और वह दबाव में भी अपने खेल से टीम को उबार चुके हैं।

इंटरनेशनल करियर की बात करें तो शार्दुल ने:

11 टेस्ट मैचों में 305 रन और 29 विकेट लिए हैं।
47 वनडे मैचों में 65 विकेट और कुछ अहम पारियां खेली हैं।
25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 35 विकेट चटकाए हैं।

अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ विकेट लिए 

साथ ही बता दे टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ निर्णायक मौकों पर विकेट झटके हैं और बल्ले से भी योगदान दिया है। उनके नाम लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 57 रनों की विस्फोटक पारी भी है, जिसने उन्हें ‘लॉर्ड शार्दुल’ का टैग दिलाया।

सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है 

अब जब सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और अगला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है, तो टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। नीतीश रेड्डी को मिले मौके को देखते हुए अब ऐसा लगता है कि तीसरे टेस्ट में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है — एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जो दोनों विभागों में टीम को मजबूती दे। लॉर्ड्स में ‘लॉर्ड’ शार्दुल की वापसी होगी या नहीं, इसका जवाब 10 जुलाई से शुरू होने वाले इस महामुकाबले में मिलेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम स्क्वाड : 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

नोट: BCCI ने अभी तक भारत बनाम इंग्लैंड (तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन नहीं किया है। ऊपर दी गई जानकारी संभावनाओं और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के साथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए ‘SAME’ टीम इंडिया फिक्स, इन 16 प्लेयर्स का करियर चमका रहे कोच गंभीर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!