India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान बहुत जल्द कर दिया जाएगा। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें युवा से लेकर स्टार खिलाड़ियों तक खेलते नजर आएंगे।
हाल ही में इस सीरीज को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है। उन रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए 27 खिलाड़ी उड़ान भरेंगे। उन खिलाड़ियों में उमरान मलिक से लेकर अर्शदीप सिंह भी शामिल होने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत का पूरा स्क्वाड कैसा दिखेगा।
20 जून से होगी सीरीज की शुरुआत
इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा के बारे में जानने से पहले आप सभी लोग एक बार यह जान लीजिए कि दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज इंग्लैंड में होगी।
इसका पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका अंतिम मैच 31 जुलाई से कैनिंग्टन ओवल, लंदन में होगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेले जाएंगे। सबसे बड़ी बात इस सीरीज में आपको एक नया कप्तान कप्तानी करते दिखाई दे सकता है।
यह खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में जो खिलाड़ी कप्तानी करता नजर आ सकता है वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। मालूम हो कि हिटमैन रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया और अब उनके संन्यास के बाद शुभमन नए कप्तान बनाए जा सकते हैं।
अभिषेक त्रिपाठी ने हाल ही में एक रिपोर्ट दी है, जिस रिपोर्ट के अनुसार 23 मई को टीम का ऐलान किया जा सकता है और इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल को नया कप्तान घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए ऐसी भारत की 15 सदस्यीय टीम, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 पेसर्स शामिल
27 खिलाड़ी जा सकते हैं इंग्लैंड
बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई 27 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेज सकती है। इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है। जबकि बाकि के चार खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर टीम का हिस्सा रह सकते हैं। वहीं पांच को नेट बॉलर के तौर पर इंग्लैंड ले जाया जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशसवी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह।
रिज़र्व खिलाड़ी: अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, यश दयाल और मुकेश कुमार।
नेट बॉलर: उमरान मलिक, मयंक यादव, आवेश खान, नवदीप सैनी और खलील अहमद।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. 8वें नंबर पर आकर बल्ले से चमक गए भुवनेश्वर कुमार, 253 बॉल का किया सामना, जड़ा अपना पहला शतक