इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series): भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के हवाले से यह खबर आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल को जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा जा सकता है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, अब केएल राहुल का पत्ता कट चुका है और मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा जाएगा। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक हैं कि, आखिरकार किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
England Test Series में नहीं होगी जायसवाल-राहुल की जोड़ी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को तो चुना जाएगा लेकिन ये जोड़ी सलामी बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेलेगी।
दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय मध्यक्रम में अनुभव की कमीं है और ऐसे में मैनेजमेंट नंबर 4 पर बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पांड्या ने रखी शर्त! इसे पूरा करने पर ही सफेद जर्सी पहनेगा यह हरफनमौला खिलाड़ी
ये खिलाड़ी होंगे England Test Series में सलामी बल्लेबाज
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पार यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाएगा।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी मौका दिया जाएगा। यही जोड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिखाई देगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साई सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है।
साई को मिल सकता है डेब्यू का मौका
युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में इन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ओडीआई और टी20 क्रिकेट में इन्होंने अपना पदार्पण कर लिया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने 29 मैचों की 49 पारियों में 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड सीरीज के लिए बोर्ड ने रातोंरात कर दिया स्क्वॉड का ऐलान, DC-KKR-GT-MI-SRH-RCB-RR से चुने गए 1-1 खतरनाक खिलाड़ी