Posted inIndia vs England

करुण नायर नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी खेल रहा अपना आखिरी टेस्ट सीरीज, भारत लौटते ही लेगा संन्यास

Not Karun Nair, but this player is playing his last Test series, will retire as soon as he returns to India

India: टीम इंडिया (India) इस समय इंग्लैंड में है जहाँ इंग्लैंड और इंडिया के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की सीरीज में इस समय इंग्लैंड की टीम 2-1 से बढ़त बनाये है और चौथे मैच में भी वो इस समय आगे चल रही है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों की ख़राब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया इस स्थिति में है वरना सीरीज का नतीजा कुछ और भी हो सकता था.

टीम के सीनियर बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और उनके संन्यास की ख़बरें आ रही है. यहीं नहीं अब उनके साथ साथ ये भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है.

जडेजा के इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन रहा है ख़राब

करुण नायर नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी खेल रहा अपना आखिरी टेस्ट सीरीज, भारत लौटते ही लेगा संन्यास 1दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है. रविंद्र जडेजा का इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन उस हिसाब से नहीं रहा है जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित T20 स्क्वाड में KKR का सूपड़ा साफ, एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

जडेजा ने इस सीरीज में बल्ले से तो कुछ ठीक प्रदर्शन किया है लेकिन क्रंच समय में वो भी रन बनाने में तो सफल हुए है लेकिन जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए है. जडेजा का गेंद से प्रदर्शन तो और भी ज्यादा ख़राब रहा है वो गेंद से विकेट चटकाने में सफल नहीं हो रहे है जिसके चलते टीम लगातार संघर्ष कर रही है.

गेंद से जडेजा नहीं कर पाए है प्रभावित

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक तीनो मैच खेले है जिसमें मैच पांचवे दिन तक चले है जिसकी वजह से पिच में रफ भी बना हुआ है और उसी रफ की वजह से उन्हें मदद भी मिल रही है लेकिन उसके बाद भी वो विकेट लेने में सफल नहीं हो पा रहे है. जडेजा ने अभी तक 3 मैचों में 2 बार चौथी पारी में गेंदबाजी की है जिसमें परिस्थिति उनके अनुकूल थी लेकिन वो उनका फायदा नहीं उठा पाए है.

जडेजा को उनके अनुभव की वजह से मौका दिया जा रहा है लेकिन वो उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक काफी युवा है ऐसे में जडेजा जो 3 बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके है उसके बाद भी वो विकेट लेने में सफल नहीं हो रहे है, जिसके चलते ये टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी हो सकती है.

सुन्दर हैं गंभीर की पहली पसंद

वैसे भी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टीम को ट्रांजीशन फेज में ला चुके है और सीनियर खिलाड़ियों को फेज आउट कर चुके है जिसमें जडेजा अभी तक बचे हुए है. क्योंकि उनका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन कुछ ठीक था. जडेजा की वजह से वाशिंगटन सुन्दर को टीम में न ऊपर बल्लेबाजी मिल रही है और न ही उन्हें पहले गेंदबाजी मिल रही है.

सुन्दर को खिलाने के चक्कर में गंभीर ने अश्विन और जडेजा को बीजीटी में प्लेइंग एलेवेन से ड्रॉप कर दिया था और अब तो जडेजा को वो टीम से भी ड्रॉप कर सकते है.

6 पारी में चटकाए है मात्र 3 विकेट

जडेजा ने इस सीरीज में अभी तक 3 मैचों की 6 पारियों में मात्र 3 विकेट लिए है. जडेजा को 3 विकेट लेने के लिए 303 रन खर्च करने पड़े है. वहीँ सुन्दर ने आखिरी मैच में ही जडेजा से ज्यादा विकेट लिए थे. सुन्दर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए थे जो जडेजा के इस दौरे की विकेट टैली से ज्यादा थे. जिसके चलते ये सीरीज जडेजा की आखिरी हो सकती है.

113
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारत का नया टेस्ट उपकप्तान घोषित, गंभीर के लाडले के पास कमान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!