करुण नायर (Karun Nair) को भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा 8 सालों के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया और इंग्लैंड दौरा उनके लिए कमबैक दौरा बना। इस दौरे के शुरुआती 3 मुकाबलों में नायर को खेलने का मौका दिया गया लेकिन इन्होंने अपने लचर प्रदर्शन से सभी को मायूस कर दिया। इस टेस्ट सीरीज में करुण ने सभी को बड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ये 6 पारियों में एक भी बार 50 रनों के आकड़े को पार नहीं कर पाए।
करुण नायर (Karun Nair) की खराब बल्लेबाजी को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे थे कि, अब इस सीरीज के बाद इन्हें दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं दिया जाएगा। मगर अब खबरें आई हैं कि, नायर को एक और मौका भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा दिया जाएगा और इनकी जगह पर एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और दोबारा कभी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाएगा।
Karun Nair नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

भारतीय खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) का प्रदर्शन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है और इन्होंने 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा है जो इन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में बनाया था। नायर के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही मैनचेस्टर टेस्ट में इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
करुण नायर (Karun Nair) के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, अब इनका टेस्ट करियर समाप्त हो गया है और इन्हें कभी मौका नहीं दिया जाएगा। मगर अब कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा करुण नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं दिया जाएगा। इस स्क्वाड में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ईश्वरन को शामिल किया गया था।
इस वजह से ईश्वरन को नहीं मिलेगा टीम में मौका
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरन को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया था। लेकिन इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। इन्हें स्क्वाड के साथ तो कई सालों से रखा जा रहा है मगर आज तक डेब्यू का मौका नहीं दिया गया। कहा जा रहा है कि, अब जब साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तो फिर ईश्वरन जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना मुश्किल है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ईश्वरन इस वक्त 29 साल के हैं और बढ़ती हुई उम्र की वजह से ही इन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ रहने के बाद भी ये डेब्यू नहीं कर पाएंगे और बिना डेब्यू किए ही इनका करियर समाप्त होने जा रहा है।
इस प्रकार के हैं अभिमन्यु ईश्वरन के आकड़े
अगर बात करें घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की बेहतरीन औसत से कुल 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 मर्तबा शतकीय और 31 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – England vs India, 5th Test, Match Prediction IN HINDI: एकतरफा मैच जीत लेगी ये टीम, इस बार 400 नहीं बनेंगे सिर्फ इतने रन