Indian Team: इंग्लैंड का होम सीजन शुरू होने वाला है और इस बार उनका ये सीजन इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि टीम इंडिया (Indian Team) वहां पर दौरा करने वाली है। टीम इंडिया जहां भी खेलती है सबकी निगाह वहां ही रहती है, उन्होंने सालों से अपने प्रदर्शन के दम पर ये भरोसा कमाया है।
भारतीय टीम के खेलने से व्यूवरशिप भी बढ़ती है और होम टीम को काफी रेवेन्यू भी मिलता है। इसलिए सभी देश चाहते है कि भारत के साथ जल्द से जल्द सीरीज हो सकें। इंग्लैंड के होम सीजन के लिए इस बार भारत की सभी टीमें वहां जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4 टीमें दौरा कर रही है और इस आर्टिकल में हम वहां पर होने वाले मैच, टाइमिंग और उनके स्क्वॉड के बारे में जानेंगे।
इंडिया ए खेलेगी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच
इंग्लैंड दौरे पर सबसे पहले इंडिया ए की टीम जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तैयारी की जा सकें, इसलिए इस दौरे को रखा गया है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की टीम दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी। इंडिया ए की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है। जबकि इसमें टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन दूसरे मैच में टीम को ज्वाइन करेंगे।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए का स्क्वॉड:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
दूसरे मैच में जुड़ेंगे खिलाड़ी: शुभमन गिल, साईं सुदर्शन
कब है मैच?
1st First Class Match: 29 May- 2 June {Canterbury} (3:30 PM)
2nd First Class Match: 6-9 June {Northampton} (3:30 PM)
*ये सभी मैचों का समय भारतीय समयानुसार है.
Indian Team भी करेगी इंग्लैंड का दौरा
भारत की मुख्य टीम तो इंग्लैंड का दौरा कर रही है। इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने है जो कि 20 जून से शुरू होगी और 31 जुलाई से आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी दल का ऐलान भी कर दिया है और इस बार शुभमन गिल टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे होंगे। रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तान का पद खाली हो गया था जिसके लिए अब गिल को कप्तान बनाया गया है।
भारत की टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
कब हैं मैच?
1st Test: 20– 24 June (Headingley) {3:30 PM}
2nd Test: 02-06 July (Edgbaston){3:30 PM}
3rd Test: 10-14 July (Lord’s) {3:30 PM}
4th Test: 23-27 July (Old Trafford) {3:30 PM}
5th Test: 31 July- 4 August (Kennington Oval) {3:30 PM}
भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी
भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड का दौरे पर जाएंगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम व्हाइट बॉल को सीरीज खेलेगी ताकि वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां पुख्ता की जा सकें। इंग्लैंड के खिलाफ दौरे के लिए हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगी।
जबकि स्मृति मांधना अभी भी टीम की उपकप्तान है। टीम इंडिया ने हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज भी जीती है जिससे उनके हौसले भी काफी बुलंद है और वो इंग्लैंड को उनके घर में हराने के लिए तैयार है। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से कुलदीप यादव की हुई छुट्टी, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
कब हैं मैच?
1st T20: 28 June (Nottingham) {7:00 PM}
2nd T20: 1 July (Bristol) {11:00 PM}
3rd T20: 4 July (London) {11:05 PM}
4th T20: 9 July (Manchester) {11:00 PM}
5th T20: 12 July (Birmingham) {11:05 PM}
1st ODI: 16 July (Southampton) {5:30 PM}
2nd ODI: 19 July (Lord’s) {3:30 PM}
3rd ODI: 22 July (Chester Lee Street) {5:30 PM}
अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड के टूर पर जाएगी
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर 19 की टीम भी दौरे पर जाएगी। अगले साल अंडर 19 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई ने ये दौरा अनाउंस किया है। इंडिया अंडर 19 की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को दी गई है।
उन्होंने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी मौका दिया गया है। वैभव टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने है। इंडिया अंडर 19 की टीम इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलेगी जबकि 2 फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी।
इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
कब हैं मैच?
Date Match Venue
24-Jun 50 Over WarmUp Loughborough University
27 June 1st ODI Hove
30 June 2nd ODI Northampton
2 July 3rd ODI Northampton
5 July 4th ODI Worcester
7 July 5th ODI Worcester
Date (From) Date (To) Match Venue
12 July 15 July 1st Multi Day Beckenham
20 July 23 July 2nd Multi Day Chelmsford