Posted inIndia vs England

शुभमन गिल नहीं, बुमराह होंगे नए टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे से पहले हुई घोषणा

Not Shubman Gill, Bumrah will be the new Test captain, announced before the England tour

Shubman Gill: भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही खबरें आ रही हैं कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन अब अचानक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाए जाने की कवायत शुरू हो गई है।

इंग्लैंड दौरे से पहले एक दिग्गज ने काफी बड़ी घोषणा की है और उसमें उसने बुमराह को कप्तान बनाए जाने की बात कही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

20 जून से शुरू होने जा रही है सीरीज

India vs england test series

जसप्रीत बुमराह के कप्तानी को लेकर किस खिलाड़ी ने बात की है इसके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

इस खिलाड़ी ने दिया है बड़ा बयान

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनाए जाने की बात कही है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार इशांत शर्मा (Ishant Sharma) हैं। भारत को अनगिनत मैचों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजों से विजयी बना चुके इशांत शर्मा ने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह फिट हैं, तो मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। वह एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जिन्हें इतना ज्यादा अनुभव है।

इस वजह से बीसीसीआई कर रही है रेस से बाहर

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह इंजरी प्रोन प्लेयर हैं। वह अक्सर इंजर्ड हो जाते हैं। उनका 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचों के पांच मैच खेल पाना काफी कठिन होता है। वह लगातार टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकते। उनके लिए यह काफी मुश्किल है और यही कारण है कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी के रेस से बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट के लिए करीब एक महीने पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का किया गया ऐलान, पड्डीकल और दीपक चाहर को भी जगह

23 या 24 मई को हो सकता है नए कप्तान का ऐलान

पीटीआई और क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए 23 या 24 मई को टीम का ऐलान कर सकती है और इसी दौरान शुभमन गिल के नए कप्तान बनने की घोषणा की जाएगी। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंडियन क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाने जा रही है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने की बात कही जा रही है।

काफी तेजी से ग्रो कर रहे हैं शुभमन गिल

मालूम हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) बीते कुछ सालों में बतौर प्लेयर और कप्तान अपने आप को काफी तेजी से ग्रूम कर रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल से लेकर आईपीएल हर जगह उनके बल्ले और कप्तानी का दम देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि वह टेस्ट में बतौर कप्तान भी काफी अच्छा करेंगे।

यह भी पढ़ें: RCB vs KKR LIVE BLOG, IPL 2025 58th MATCH: रद्द होने की कगार पर जा रहा मैच, पॉइंट्स बंटे तो जानें किसे होगा नुकसान?

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!