आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस सीजन पाटीदार ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, बैंगलुरु की टीम को खिताब जिताने वाले पहले कप्तान बन सकते हैं। बैंगलुरु की टीम इस वक्त 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ अंकतालिका के दूसरे स्थान पर काबिज है।
अब रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के हवाले से एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। दरअसल खबरें आई हैं कि, बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीजन कप्तान का ऐलान किया जा सकता है। इस खबर के बाद सभी बैंगलुरु और पाटीदार समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Rajat Patidar नहीं होंगे कप्तान!

आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम को प्लेऑफ़ के दरवाजे तक पहुंचाने वाले कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के हवाले से यह खबर आई है कि, ये इस समय इंजर्ड चल रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग करते हुए पाटीदार की उंगलियों में चोट आई थी और इसके बाद इन्हें हाथ में पट्टी बांधे हुए देखा गया था।
Jitesh Sharma was set to lead RCB against LSG before the league was suspended for a week.
Will captain Rajat Patidar be fit in time?🌐https://t.co/aisr0f0pwU#RCBvsLSG #IndianPremierLeague #FantasyTips #FastestScore #LiveScore #LatestCricketUpdate #IPLUpdate #scorewaves pic.twitter.com/xwzc3Ybxxr
— ScoreWaves (@ScoreWaves) May 10, 2025
8 मई के दिन लखनऊ के खिलाफ बैंगलुरु का मैच था लेकिन ये मैच नहीं हो पाया और इस मैच को रजत पाटीदार मिस करने वाले थे। हालांकि मैच रद्द होने के बाद भी बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के फिटनेस के मामले में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें – एक साथ ‘रिटायर हर्ट’ हुए टीम के 11 बल्लेबाज, फिर भी विपक्षियों को चटा दी धूल, क्रिकेट जगत में हुआ अनोखा कारनामा
Rajat Patidar की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान!
अगर खराब फिटनेस की वजह से लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टीम के साथ नहीं जुड़ पाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा एक दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये खिलाड़ी विराट कोहली नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, पाटीदार की जगह मैनेजमेंट के द्वारा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है। जितेश शर्मा को भी घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है।
आईपीएल 2025 के लिए RCB का स्क्वाड
जैकब बेथेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, फिलिप साल्ट, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही लेना चाहते संन्यास, अब ये बल्लेबाज अग्रेंजों के खिलाफ खेलेगा नंबर-4