Posted inIndia vs England

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले 16 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान, CSK के खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी

Lord's Teast

Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच कल दूसरा मैच में भारतीय टीम (Team India) ने एजबेस्टन में अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। शुभमन गिल (Shubman Gill) की पलटन ने 53 में पहली बार एजबेस्टन में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड टीम इस हार के बाद काफी निराश होगी। अब दोनो टीमें तीसरे मैच के लिए 10 जुलाई से आपस में भिड़ेंगे। तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स (Lord’s Test) में खेला जाएगा। 

लेकिन इसी बीच तीसरे मैच से पहले टीम का आधिराकारिक ऐलान हो गया है। इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उस खिलाड़ी कई बार अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाई है। 

Lord’s Test के लिए हुई टीम की घोषणा

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को अपनी तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेलना है। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हारे के बाद अब इंग्लैंड टीम तीसरे मैच के लिए अपनी तैयारी और पुख्ता करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) तीसरे मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

इस मैच में भारत के स्क्वाड की बात की जाए तो उसमें कोई बदलाव नहीं होगा, वह समान ही रहेगी। हालांकि बता दें इंग्लैंड बोर्ड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे खिलाड़ी को कप्तानी की कमान सौंपी है। 

Ben Stokes होंगे कप्तान

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) मैच में भी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ही कप्तान होंगे। इस सीरीज के लिए स्टोक्स ही टीम के कप्तान हैं। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। स्कोक्स की ही कप्तानी में इंग्लैंड ने पहले मैच यानी की लीड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहा हैं। वह साल 2023 में सीएसके का हिस्सा थे। हालांकि वह उस ज्यादा किफायती साबित नहीं हुए थे। 

यह भी पढ़ें: सूर्या (कप्तान), हार्दिक, पंत, गिल, बुमराह… सितंबर में होने वाले बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार 

Ben Stokes का क्रिकेट करियर 

अगर बेन स्टोक्स के करियर पर नजर डाले  को उनके टेस्ट कप्तानी करियर का आरंभ साल 2020 से हो गया था। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 35 मैच में कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 21 मैचों में सफलता मिली है वहीं 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। स्टोक्स की कप्तानी में टीम का विनिंग परसेंटेज 60.00 का रहा है। 

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, सैम कुक।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए बोर्ड ने किया कप्तान का ऐलान, 34 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को सौंपी गई टीम की कमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!