Posted inIndia vs England

अंतिम 2 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा, GT से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए

Official announcement of 18-member Team India for the last 2 tests, maximum number of players selected from GT

Team India: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद इंडियन टीम के लिए इंग्लैंड दौरा अब चुनौती से कम नहीं रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत जीत के करीब है, लेकिन बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला 22 रनों से जीत लिया और अब सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

अब बचे हुए दो मुकाबलों के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) से सबसे अधिक खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो इस फ्रैंचाइज़ी के मजबूत भारतीय कोर और प्रतिभा को दर्शाता है।

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का जलवा

अंतिम 2 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा, GT से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए 1भारतीय टीम की इस 18 सदस्यीय स्क्वाड में गुजरात टाइटंस से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए हैं। शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा – ये सभी किसी न किसी रूप में GT का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इससे साफ है कि आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं का भरोसा कायम है। याद दिला दे शुभमन गिल पहले ही टीम के कप्तान हैं और इस सीरीज में एक टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर अपनी क्लास दिखा चुके हैं। 

Also Read: 6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में कोहली की सुनामी, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 300 रन, गेंदबाज़ों की हालत हुई पस्त

तो वहीं मोहम्मद सिराज ने भी बीच-बीच में उपयोगी स्पेल डाले हैं, लेकिन उन्हें अब ज्यादा जिम्मेदारी से खेलना होगा। इसके अलावा  वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर खुद को साबित किया, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय है। तो वहीं  साई सुदर्शन, जो अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं, को बतौर बैकअप टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ स्क्वाड में रखा गया है। और आखिर में  प्रसिद्ध कृष्णा को एक पेस बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उनका टेस्ट अनुभव सीमित है।

गिल और गंभीर अब रिस्क नहीं लेना चाहते

दरअसल, कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर अब किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। लॉर्ड्स टेस्ट की हार ने उन्हें यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि सीरीज को जीतने के लिए हर मैच फाइनल की तरह खेलना होगा। 193 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 170 रन पर सिमट गई, जिससे गिल के नेतृत्व पर भी सवाल उठे। ऐसे में अब जब अगली दो टेस्ट के लिए स्क्वाड सामने आई है, तो सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन से खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।

अंतिम 2 मैच के लिए Team India

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

Also Read: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड पहुंचा ये खिलाड़ी, स्क्वॉड में हुआ शामिल, अब करेगा डेब्यू

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!