Posted inIndia vs England

शुभमन गिल को कप्तान बनाने का हुआ अधिकारिक ऐलान, अब ये खिलाड़ी होगा साथ में उपकप्तान

Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है लेकिन टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जिस कारण से अब BCCI को इंग्लैंड दौरे के लिए न सिर्फ एक मजबूत टीम स्क्वॉड बल्कि नए कप्तान की भी नियुक्ति करनी है.

इसी बीच मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुन सकती है. वहीं रिपोर्ट्स ये भी है कि अजीत अगरकर इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया के उप-कप्तान के रूप में इस स्टार प्लेयर को जिम्मेदारी देते हुए नजर आ सकते है.

टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चुना जाना तय

Shubman Gill

इंग्लैंड दौरे के शुरू होने में अब महीने भर से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में रिपोर्ट्स यह है कि BCCI 24 मई को टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम स्क्वॉड के साथ- साथ नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका जब शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका दिया जाएगा.

उप-कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को मिल सकती है जिम्मेदारी

साल 2024 के अंत में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद यह लगभग तय माना जा रहा था कि टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान ऋषभ पंत होंगे लेकिन बीते कुछ महीने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए निजी और बतौर खिलाड़ी कुछ खास नहीं रहे है. जिस कारण से BCCI उन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले अधिक जिम्मेदारी सौंपने से कतरा रही है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि BCCI ऋषभ पंत को टीम इंडिया के नए उप-कप्तान के रूप में नियुक्त करने का फैसला कर सकती है.

20 जून होगी सीरीज की शुरुआत

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होने वाली है. सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को इंडिया ए की टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वॉड का मुकाबला भी खेलना है. वहीं उससे पहले टीम इंडिया के लिए संभावित तौर पर टेस्ट टीम में शामिल होने वाले अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 4 दिवसीयीय मुकाबले भी खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए एक नहीं बल्कि 3 कप्तानों का किया ऐलान, चौथे की घोषणा बाकी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!