मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test): इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का हालिया मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 22 रनों से हराया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और स्क्वाड में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री कराई गई है। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी के आने के बाद स्क्वाड पहले से अधिक मजबूत हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए जिस खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है उसने अभी तक आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है।
Manchester Test के पहले स्क्वाड के साथ जुड़ा खतरनाक खिलाड़ी

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा और यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो फिर सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं जीत के साथ वो शृंखला में अपने अस्तित्व की लड़ाई को जारी रखेगी।
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एक खतरनाक खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय स्क्वाड में किसी भी प्रकार का बदलाव किया गया है तो आप गलत हैं। दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंजर्ड शोएब बशीर की जगह पर स्क्वाड में लियाम डॉसन को जोड़ा है।
लियाम डॉसन को मिली 8 सालों के बाद टीम में जगह
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) को ध्यान में रखते हुए स्क्वाड के साथ अनुभवी खिलाड़ी लियाम डॉसन को जोड़ा है। लियाम डॉसन ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था और इसके बाद से ही ये बाहर चल रहे थे। टीम से बाहर होने के बाद भी 35 वर्षीय खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना जारी रखा और 8 सालों के बाद दोबारा इन्हें टेस्ट टीम में चुना गया। आपकी जानकारी के लिए इन्होंने साल 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं।
इस प्रकार के हैं Liam Dawson के आकड़े
अगर बात करें इंग्लिश खिलाड़ी लियाम डॉसन (Liam Dawson) के आकड़ों की तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने 212 मैचों की 341 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.86 की औसत से 10731 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 31.54 की औसत से कुल 371 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 84 रन बनाए हैं और 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
Manchester Test के लिए इंग्लैंड का संभावित टेस्ट स्क्वाड
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जेमी ओवरटन, जोश टंग, सैम जेम्स कुक, गस एटकिंसन और जैकब बेथेल।
इसे भी पढ़ें – जुलाई में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट मैच का शेड्यूल आया सामने, MI-CSK-KKR-RCB-DC से 3-3 प्लेयर्स को मौका