England Test Series: भारत की टीम को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है। ये दौरा भारतीय टीम के लिए बहुत अहम होने वाला है। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गई है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में लीडरशिप की जिम्मेदारी दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों को दी गई है।
दो दशकों के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी जिम्बाब्वे
दरअसल जिम्बाब्वे को टीम भारत से होने वाली बड़ी सीरीज के पहले एक टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जा रही है। जिम्बाब्वे की टीम लगभग दो दशकों के बाद इंग्लैंड का दौरा कर रही है। इंग्लैंड की टीम भारत की सीरीज के पहले इस मैच को अभ्यास की तरह से देख रही है। इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच ये टेस्ट मैच 22 मई से 25 मई के बीच खेला जाना है।
क्रेग इर्विन संभालेंगे जिम्बाब्वे की कमान
जिम्बाब्वे ने इस मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे ने अपनी टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रेग इर्विन को दी है। क्रेग पिछले लंबे समय से जिम्बाब्वे के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है इसलिए वो कप्तान है।
सिकंदर रजा की हुई टेस्ट टीम में वापसी
जिम्बाब्वे ने इस मैच के लिए उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी सिकंदर रजा के कंधों पर होगी। सिकंदर रजा की लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। रजा पिछले कुछ समय से दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा ले रहे थे जिसके चलते वो टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले रहे थे।
जिम्बाब्वे की इस टीम में आखिरी मैच में अच्छा करने वाले स्पिन गेंदबाज को टीम में जगह नहीं दी गई है और कई खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हो रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम–
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मैडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
Also Read: 6,6,6,6,4,4,4….. शुभमन गिल का बल्ला बोला, रणजी में ठोके 268 रन, विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे