England Test series: टीम इंडिया इस साल आईपीएल की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी जहाँ पर उनको इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज जून से लेकर अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स भी पूरी तरह से तयारी में जुटे हुए है.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी अहम हो गया है. इसलिए अब टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है और कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किनका पत्ता कट सकता है.
करुण नायर की हो सकती हैं England Test series में वापसी
टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर की 8 सालों के बाद टीम में वापसी हो सकती है. नायर ने इस घरेलू सीजन इतने रन बनाये है कि उनकी टीम में जगह न मिलने को लेकर हर कोई सवाल उठा रहा है. नायर ने रणजी और विजय हज़ारे में रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की थी जिसके चलते उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
नायर को मध्यक्रम में जगह दी जा सकती है क्योंकि वहां पर अभी टीम के पास कोई अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है. करुण ने साल 2017 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लिया था जिसके बाद उन्हें टीम से रूप कर दिया गया था. करुण ने आईपीएल की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन अब उनका बल्ला ठंडा पड़ गया है.
सुदर्शन को मिल सकता हैं डेब्यू का मौका
तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में मौका मिल सकता है. साई पिछले कुछ समय से लगातार हर फॉर्मेट और हर टूर्नामेंट में रनों का अम्बार लग रहे है लेकिन उनको जगह नहीं मिल पा रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में कई खिलाड़ियों की ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
साई ने घरेलू क्रिकेट में तो रन बनाये ही है और उन्हें बॉर्डर गावस्कर से पहले हुई इंडिया ए सीरीज में मौका दिया गया था जहाँ उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की थी.
श्रेयस अय्यर की हो सकती हैं वापसी
टीम इंडिया में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एक बार फिर से टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर को जब से शार्ट पिच बॉल की वजह से टेस्ट टीम से बाहर किया गया था तब से ही उन्होंने अपने खेल के ऊपर काफी काम किया है और अब उन्होंने अपनी कमजोरी को अब ताकत बनाने के काम किया है।
श्रेयस अय्यर ने जब पिछली बार टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेला था तब ब्रेंडन मैकुलम ने उन्हें ड्रेसिंग रूम से ही बाउंसर गेंदबाजी करने का इशारा किया था जिसके बाद वो जल्दी आउट हो गए थे लेकिन अब वो बाउंसर गेंद को खेलने के लिए काफी अच्छे पोजीशन में आते है.
जिसके चलते अब वो शार्ट पिच गेंदों पर आउट नहीं होते है, इसलिए उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका दिया जा सकता है. अय्यर उन बल्लेबाजों में से है जो अपने दम पर एक सेसन में टेस्ट मैच बदल सकते है.
कब हैं टीम इंडिया के टेस्ट मुकाबले?
टीम इंडिया को इस सीरीज की शुरुआत 20 जून को करनी है. इसका पहले मुकाबला 20 से 24 जून के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जायेगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जायेगा. वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा.
वहीँ चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड ग्राउंड में खेला जायेगा और आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के केंनिंग्टन ओवल में खेला जायेगा.
Test Match | Date | Venue |
1st Match | 20 – 24 June | Headingley |
2nd Match | 2 – 6 July | Edgbaston |
3rd Match | 10 – 14 July | Lord’s |
4th Match | 23 – 27 July | Old Trafford |
5th Match | 31 July – 4 Aug | Kennington Oval |
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.