भारतीय महिला टीम जून के अंत में इंग्लैंड (England) का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड(England) के खिलाफ इस आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से हो रही है।
वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में एक ऐसी महिला खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसके नाम के सामने आते ही सभी लोग हैरान हो गए हैं। इस खिलाड़ी ने पहले कभी T20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन फिर भी इसे मौका मिला है। चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
इस खिलाड़ी को मिला England के खिलाफ मौका
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम शुचि उपाध्याय है। शुचि उपाध्याय को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में मौका मिला है। यह उनके कड़ी मेहनत और प्रतिभा का ही फल है। शुचि एक युवा और प्रतिभाशाली बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है और यह उनके लिए एक बहुत बड़ा अवसर है।
कौन हैं शुचि उपाध्याय
शुचि का जन्म 31 दिसंबर 2004 को मध्य प्रदेश के मंडला में हुआ। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में रुचि थी और वह लड़कों के साथ खेला करती थीं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। दिसंबर 2024 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं, जिससे मध्य प्रदेश ने खिताब जीता। वह बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं।
7 मई 2025 को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया। वह टीम में गेंदबाज की भूमिका निभाती हैं और बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करती हैं। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। 20 साल की उम्र में, उनके पास एक लंबा करियर है और उनसे 2025 महिला वनडे विश्व कप में प्रभाव डालने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में अनोल्ड होने वाले 5 खिलाड़ियों को कोच गंभीर ले जाएंगे इंग्लैंड, एक बार फिर देंगे वापसी का मौका
England के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के धाकड़ ऑलराउंडर की हुई 15 महीने के बाद टीम इंडिया में एंट्री