Punjab Kings : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है इस दौरे पर टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. इस दौरे पर टीम में युवा खिलाड़ियों को जम कर मौका दिया गया है. टीम की कमान भी युवा खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है.
इस टीम में पंजाब किंग्स के एक नेट बॉलर को भी मौका दिया गया है. पंजाब के नेट बॉलर की रातोंरात ऐसी किस्मत चमकी की सीधा ये खिलाड़ी नेट से टीम इंडिया में सेलेक्ट हो गया. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की किस्मत इस बार खूब चमकी है. वहीं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए जहां एक ओर सीनियर टीम का ऐलान हुआ वहीं इंडिया ए की टीम का भी ऐलान हुआ. इंडिया ए की टीम इंग्लैंड दौरे पर जा रही है. 30 तारीख से इस मुकाबले का आग़ाज़ है. इस टीम स्क्वॉड में पंजाब किंग्स के नेट गेंदबाज तनुष कोटियान को मौका दिया गया है. तनुष राजस्थान की टीम के साथ भी रह चुके हैं.
कैसे हैं तनुष कोटियान के आंकड़े
वहीं अगर तनुष के आंकड़ों पर नजर डाले तो तनुष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है. तनुष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 37 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.30 की इकॉनमी से 112 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 25.89 की औसत से गेंदबाजी की है.
वहीं लिस्ट ए में तनुष ने 21 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 4.80 की इकॉनमी से 22 विकेट चटकाए हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
कब और कहां होंगे मुक़ाबले
India A tour of England | |||||||
No. | Day & Date (From) | Day & Date (To) | Time (local) | Match | Venue | ||
1 | Fri | 30-May-25 | Mon | 02-June-25 | 10:00 AM | 1st first-class | Canterbury |
2 | Fri | 06-June-25 | Mon | 09-June-25 | 10:00 AM | 2nd first-class | Northampton |
3 | Fri | 13-June-25 | Mon | 16-June-25 | 10:00 AM | Intra-squad | Beckenham |
ये भी पढ़ें: 427 रन का लक्ष्य, और सिर्फ 2 रन पर ढेर हुई टीम, इंग्लैंड क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड