Oval Test: भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इस समय केनिंग्टन ओवल, लंदन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का लास्ट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है और उम्मीद है कि इंडिया इसे जीत सकती है। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक एक राम भक्त ने क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर सभी को हैरान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी और क्या है सारा मामला।
इस खिलाड़ी से किया संन्यास का फैसला
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का फैसला कर लिया है वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket team) के स्टार स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) हैं। भारत से ताल्लुक रखने वाले केशव महाराज एक राम भक्त हैं और उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है। 35 वर्षीय केशव महाराज ने बताया है कि वह 40 साल की उम्र तक खेलना चाहते हैं।
लेकिन इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि अगर बीच में किसी दिन उन्हें लगा कि अब उन्हें बोलिंग नहीं करनी और उन्हें इसके लिए मोटिवेशन नहीं है, वह तुरंत इसे छोड़ देंगे।
केशव महाराज ने कही यह बात
साउथ अफ्रीका टीम के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने आने वाले समय में केवल दो फॉर्मेट ही खेलने का मन बनाया है। केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट के अवार्ड शो में साउथ अफ्रीका मैन प्लेयर ऑफ द ईयर 2025 का अवार्ड जीतने के बाद बात करते हुए कहा, अभी वह सिर्फ दो फॉर्मेट खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा से कहते रहे हैं कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 तक खेलना है।
लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह अगले दिन कैसे उठेंगे। उनका शरीर कैसा रहेगा। उन्होंने बताया कि अगर वह कभी गेंदबाजी का जुनून खो देते हैं तो खेल से दूर हो जाएंगे और खेल का सम्मान करेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
एक लंबे अरसे से नहीं खेला कोई टी20 मैच
बता दें कि केशव महाराज ने अभी ही टी20 फॉर्मेट से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2024 में आखिरी बार इंडिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर नहीं आए हैं। वह सिर्फ और सिर्फ युवा खिलाड़ियों को इवॉल्व होने का मौका देने के लिए नहीं खेल रहे हैं।
कुछ ऐसा है केशव महाराज का क्रिकेट करियर
साउथ अफ्रीका टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह ओवरऑल आठवें स्थान पर हैं। 35 साल के साउथ अफ्रीका स्टार केशव महाराज ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 146 मैचों की 186 पारियों में 299 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 59 टेस्ट में 203, 48 वनडे में 58 और 39 टी20 में 38 विकेट चटकाए हैं।