Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर है। सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स मैच में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब अगले मैच के लिए भारतीय टीम और चौकन्नी हो जाएगी।
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे मैच से पहले चोटिल हो गए हैं और अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए भारत के नए उपकप्तान का नाम सामने आ रहा है। कोच गौतम गंभीर ने इस पद के लिए अपने एक चहेते खिलाड़ी का चुनाव किया है।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चोटिल हुए Rishabh Pant
लॉर्ड्स टेस्ट मैच कई मायने में अच्छा नहीं रहा है। पहले तो यह कि भारतीय टीम को इस मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केवल इतना ही नहीं बल्कि इस मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए थे। वह तीसरे मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की लेग साइड में एक शानदार गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। उस दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई।
उस चोट के बाद वह मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह फिल्ड पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को भेजा गया। बाद में जुरेल ने ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। अब ऐसे में पंत का अगले मैच में खेलना एक बड़ा सवाल है। अगर उनकी चोट अगले मैच तक ठीक नहीं होती है तो टीम का उपकप्तान इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गंभीर, दिलीप, गिल, केएल, कोटक, बुमराह, अर्शदीप, साई.. अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत के कुल 23 सदस्यीय दल का ऐलान
KL Rahul को बनाया जा सकता है उपकप्तान
अभी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है कि वह अगले मैच का हिस्सा होंगे आ नहीं। लेकिन अगर ऐसी कोई भी स्थिती पैदा होती है कि पंत अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे तो उनकी जगह उपकप्तानी की जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपा जा सकता है। राहुल कोच गौतम गंभीर के चहेते हैं साथ ही राहुल के अलावा टीम में ऐसा कोई नहीं है जिसे यह जिम्मेदारी सौंपी जा सके। जसप्रीत बुमराह हैं तो उनका भी तय नहीं है कि वह अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इस कारण कोच राहुल को ही यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
राहुल-पंत का बल्ला मचा रहा धमाल
बता दें केएल राहुल और ऋषभ पंत इस सीरीज में अपने बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। दोनो खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों की खूब खबर ले रहे हैं। जहां एक ओर केएल राहुल ने इस सीरीज में अब तक की 6 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक की सहायता से 62.5 की औसत से 375 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत भी शतक की लाईन लगा रहे है। उन्होंने एक ही मैच की दोनो पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है। पंत ने 6 पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, कोच गंभीर अपने खास चेले की प्लेइंग 11 में कराएंगे वाइल्ड-कार्ड एंट्री