Posted inIndia vs England

ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच से बाहर! चोट के चलते नहीं खेलेंगे मुकाबला, ध्रुव जुरेल नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rishabh Pant out of the fourth test match! Will not play due to injury, not Dhruv Jurel but this player will replace him

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें उंगलियों पर चोट आई थी और चोट की वजह से वह चौथा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग 11 में किसकी एंट्री होगी, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। हालांकि ऐसा नहीं होगा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह कोई अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज विकेटकीपिंग करते दिखाई देगा। वहीं प्लेइंग 11 में दूसरे खिलाड़ी को मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि कौन है, वह खिड़की जो चौथे मैच में नजर आ सकता है।

मैनचेस्टर मैच से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 23 जुलाई से होने जा रहा है और इस टेस्ट मैच से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह इस मैच में खेलने का मौका साईं सुदर्शन को मिल सकता है। जबकि विकेटकीपिंग का रोल केएल राहुल संभाल सकते हैं।

केएल राहुल कर सकते हैं विकेटकीपिंग

बता दें कि टीम इंडिया के मौजूदा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक कुशल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए कई मैचों में विकेटकीपिंग की है। ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने पर वही कीपिंग कर सकते हैं। हालांकि अभी ऋषभ पंत के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिस वजह से कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. इतिहास में पहली बार! अकेले बल्लेबाज ने जड़ दिए 437 रन, मैदान बना रणभूमि

इस वजह से ध्रुव जुरेल का कटेगा पत्ता

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते नजर आए थे। इस दौरान उनकी विकेटकीपिंग काफी साधारण रही थी। उन्होंने कई आसान मौके गंवा दिए थे। साथ ही साथ वह विकेट के पीछे गेंद को रोकने में भी असमर्थ रहे थे, जिस वजह से इंग्लिश टीम को करीब 20 से 30 रन बाय के मिले थे और इसके चलते अंत में उसने मुकाबला भी जीत लिया। लॉर्ड्स में हुए मुकाबले को भारतीय टीम महज 22 रन के अंतर से ही हारी थी।

मिस होगी ऋषभ की कमी

बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी तक काफी दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनका न होना भारतीय टीम को काफी परेशान करेगा। अब तक इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस सीरीज में तीन मैचों की छह पारियों में 425 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका औसत 70.83 और स्ट्राइक रेट 78.41 का रहा है। पंत ने इस बीच दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 134 रन का रहा है।

नोट: अभी तक ऋषभ के चौथे टेस्ट से बाहर होने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है और न ही उनके रिप्लेसमेंट की कोई जानकारी दी गई है, जिस वजह से कुछ भी कहना मुश्किल है। हमने इस आर्टिकल के जरिए केवल अनुमान लगाया है कि दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: एक साथ 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, 3 ने ऑल फॉर्मेट तो 2 ने टेस्ट से की घोषणा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!