इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने एक बड़ी सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इंग्लैंड(England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसका आयोजन इंग्लैंड(England) के 5 शहरों में किया जाएगा। ये 2027 टेस्ट साइकल के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। इसी बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रोहित शर्मा के बाद अब विराट भी संन्यास ले सकते हैं। हालांकि BCCI ने उन्हें पुर्नाविचार करने के लिए कहा है।
अब ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि अब अगर दोनों इस सीरीज में नहीं हुए तो टीम इंडिया की स्क्वाड कैसी दिख सकती है। तो चलिए यहां जानते हैं कि कैसा हो सकता है इंग्लैंड (England) दौरे पर टीम इंडिया(Team India) का स्क्वाड।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया नए कप्तान के साथ उतरेगी। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं और वे कप्तान हो सकते हैं। दरअसल बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देख रही है। हालांकि दूसरी पसंद जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्हें इंग्लैंड(England) दौरे पर आराम दिया जा सकता है।
राहुल-यशस्वी कर सकते हैं ओपन
रोहित-कोहली के बाद भारत के पास सबसे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन इसकी संभावना कम लगती है क्योंकि वो लंबे अरसे से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। माना जा रहा है कि साई सुदर्शन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है जो पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल में साई सुदर्शन का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। अगर कोहली रिटायर होते हैं तो भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में ला सकते हैं। सुदर्शन आमतौर पर मध्यक्रम में बैटिंग करते हैं, हालांकि वो शीर्ष क्रम पर भी बैटिंग कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल(कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा