Team India : टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर थी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। दो मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए, तो वहीं दो मुकाबले भारत के खाते में रहे और एक मुकाबला जो कि मैनचेस्टर में खेला गया था, वह ड्रा हो गया था।
अब इसके बाद इंग्लैंड के साथ एक दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन अभी से ही लगभग शुरू कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब होने जा रहा है इंग्लैंड के साथ वनडे मुकाबला, यह मुकाबला कहां खेला जाएगा और साथ ही इस मुकाबले में कैसी दिख सकती है टीम इंडिया (Team India)।
कब और कहाँ होगा मुक़ाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे और टी20 क्रिकेट बचा हुआ है। लेकिन यह मुकाबला साल 2025 में नहीं, बल्कि साल 2026 में खेला जाएगा। दरअसल, भारत की टीम साल 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जिसमें टीम कुल 5 टी20 और 3 एक दिवसीय मुकाबले खेलेगी। यह दौरा 1 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक चलेगा।
टीम इंडिया अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला 14 जुलाई को खेलेगी, जो कि एजबेस्टन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 16 जुलाई को होगा और 19 जुलाई को आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा।
रोहित होंगे कप्तान
वहीं इस सीरीज में टीम (Team India) की कमान टीम इंडिया के एकदिवसीय क्रिकेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। बता दें, रोहित शर्मा ने अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में आने वाले साल 2027 तक के वर्ल्ड कप तक, सभी मैचों में एकदिवसीय फॉर्मेट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही नजर आएंगे।
कई बड़े खिलाडी शामिल
वहीं, इस टीम में कुछ और बड़े खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। इस टीम में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी नजर आएंगे। बता दें कि शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हैं। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर केएल राहुल को भी शामिल किया जा सकता है।
राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में उन्हें इस फॉर्मेट में भी मौका दिया जा सकता है। इसी के साथ, इस दौरे पर दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके खेलने की संभावना जताई जा रही है।
संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.