Posted inIndia vs England

रोहित (कप्तान), केएल, बुमराह, कोहली, गिल…. इंग्लैंड से ODI के लिए सबसे मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Rohit (captain), KL Rahul, Bumrah, Kohli, Gill... The strongest 15-member team India has emerged for the ODI against England

Team India Squad For England Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) 2-2 पर समाप्त कर सकती है।

हालांकि इंडियन टीम जब अगली बार इंग्लैंड का दौरा करेगी, तो वह इंग्लैंड टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम में एक से एक खिलाड़ियों को चुने जाने की संभावना है। तो आइए एक बार नजर डालते हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है।

व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी Team India

बता दें कि इस समय इंडियन टीम इंग्लैंड में रेड बॉल दौरे पर है। लेकिन अगले साल जुलाई के महीने में वह व्हाइट बॉल दौरे पर जाएगी। उस दौरान इंडियन टीम इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलते नजर आएगी। इस दौरान वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में सभी धुरंधर खिलाड़ियों को चुना जा सकता है, ताकि इंडियन टीम इंग्लैंड में एक बार फिर सीरीज जीतकर वापस घर लौटे।

रोहित और शुभमन कर सकते हैं कप्तानी

rohit sharma and shubman gill

मालूम हो कि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की प्लानिंग बना रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज में वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं और उनकी अगुआई में शुभमन गिल अपने आप को फ्यूचर कैप्टन के तौर पर ट्रेन कर सकते हैं। इसलिए बोर्ड उन्हें उपकप्तान का पदभार सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर!

इन-इन स्टार्स को मिल सकता है मौका

14 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने जा रहे इंग्लैंड बनाम भारत वनडे सीरीज के लिए हमें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में रोहित शर्मा, शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि उस दौरान अगर इनमें से कोई खिलाड़ी इंजर्ड रहा या किसी अन्य कारण से एविलेबल नहीं हो सका। तो बोर्ड किसी अन्य को मौका दे सकती है। बताते चलें कि लास्ट टाइम साल 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज हुई थी, जिसमें इंडिया ने 2-1 से जीता था।

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच: 14 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा वनडे मैच: 16 जुलाई, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
तीसरा वनडे मैच: 19 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन।

नोट: बीसीसीआई ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ओवरसीज में दबदबे को कायम रखे रहने के लिए भारत की ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया देखिये, पहली बार एक ही स्क्वाड में तीन खिलाड़ी जिनके स्ट्राइक रेट 180+

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!