Indian team: टीम इंडिया (Indian team) को अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस दौरे में वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस दौरे में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होनी है जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से बर्मिंघम में होनी है.
इस सीरीज के लिए भारतीय तैयारी शुरू कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े नामों की वापसी हो सकती है जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी कर सकते हैं रोहित
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते है. रोहित शर्मा की कप्तानी म टीम इंडिया ने इसी साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. जिसके बाद रोहित शर्मा ने ख़राब फॉर्म के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब उनकी नजर सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है.
Also Read: ओवल टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पूरी सीरीज में फ्लॉप हुए 3 खिलाड़ियों को फिर से मौका
वो साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतना चाहते है उसके बाद वो वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह रोहित शर्मा पहले भी कह चुके है कि वो वर्ल्ड कप जीतना चाहते है और उनके लिए वो ही सबसे ज्यादा मायने रखता है.
जसप्रीत बुमराह की हो सकती है Indian team में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हो सकती है. बुमराह को चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली थी लेकिन उसके बाद अब वो पूरी तरह से फिट हो गए है और अब उनको इस अहम सीरीज के लिए टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है. बुमराह के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी. साल 2027 के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अभी से तैयारी करना चाहती है इसलिए वो लगातार टीम में खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है.
नितीश रेड्डी को भी मिल है मौका
वहीँ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में नितीश रेड्डी को भी मौका दिया जा सकता है. चूँकि वल्र्ड कप साउथ अफ्रीका में होना है जहाँ तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मददगार होती है इसलिए नितीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता है. वाइट बॉल फॉर्मेट में जितने ज्यादा ऑलराउंडर होते है टीम को उतना ही फायदा होता है जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नितीश रेडी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
नोट: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।
Also Read: ओवल टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पूरी सीरीज में फ्लॉप हुए 3 खिलाड़ियों को फिर से मौका