Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे महान खिलाड़ियों में शीर्ष पर आने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। दोनों के लगातार संन्यास लेने की वजह से सभी क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा दुःखी हैं। लेकिन अब ज्यादा दुःख मनाने की जरूरत नहीं है। चूंकि दोनों इंग्लैंड में दिखाई दे सकते हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। हिटमैन और किंग कोहली बीसीसीआई के दरख्वास्त के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
इंग्लैंड में दिखाई दे सकते हैं रोहित-कोहली
प्रभात खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को बीसीसीआई ने रिक्वेस्ट भेजा है। खबर के अनुसार बीसीसीआई ने दोनों के संन्यास के बाद अनुरोध किया है कि वे इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में एक खास पल के लिए मौजूद रहें। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई दोनों को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली है।
View this post on Instagram
सम्मानित किए जाएंगे दोनों खिलाड़ी
दरअसल, दोनों खिलाड़ी भारत के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट में शुमार हैं। इस वजह से दोनों को बोर्ड ने सम्मानित करने का फैसला किया है और इस सम्मान के लिए दोनों इंग्लैंड पहुंचेंगे और टीम का मनोबल बढ़ाते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों को 20 जून से होने जा रहे पहले टेस्ट मैच से पहले सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पिछले इंग्लैंड दौरे पर गए थे ये 9 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन इस बार नहीं रहेंगे टीम इंडिया का हिस्सा
लीड्स में खेला जाएगा पहला
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। इसका पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से होने जा रहा है। यह मैच केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। मालूम हो कि इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
बताते चलें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब बीसीसीसी शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने जा रही है। हाल ही में पीटीआई ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार गिल को कप्तान बनाया जा रहा है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान का पद मिलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह को इंजरी प्रोन होने की वजह से कप्तानी की रेस से बाहर कर दिया गया है।
23 मई को हो सकता है ऑफिसियल ऐलान
मालूम हो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई 23 मई को टीम का आधिकारिक ऐलान कर सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 23 मई को एक कॉन्फ्रेंस होने वाली है और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर नए कप्तान और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान करेंगे।
यह भी पढ़ें: WTC FINAL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान, SRH से 2, तो DC-RCB-PBKS से 1-1 खिलाड़ी को मौका