भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रमक सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे और इसी वजह से सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी।
लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट के बारे में मैनेजमेंट ने सोच लिया है। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएगा।
ये खिलाड़ी होगा Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट

जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबर आई है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड दौरे पर भेजा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर साई सुदर्शन का चयन किया जाएगा। साई सुदर्शन इस समय अच्छा खेल दिखा रहे हैं और हालिया फॉर्म को तरजीह देते हुए मैनेजमेंट के द्वारा ऐसा फैसला किया जाएगा।
इस वजह से किया जाएगा साई सुदर्शन का चयन
पिछले कुछ सालों से साई सुदर्शन काउंटी क्रिकेट में लगातार सक्रिय हैं और बतौर खिलाड़ी इन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। चूंकि इंग्लैंड की कंडीशन से ये भली भांति परिचय हैं और इसी वजह से ये उस सतह में भारतीय टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन अन्य युवा खिलाड़ियों की तुलना में अच्छा है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है लेकिन अन्य दो प्रारूपों में इन्होंने डेब्यू कर लिया है। लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 29 प्रथम श्रेणी मैचों की 49 पारियों में 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – टीम में जगह को लेकर उठे सवाल, तो टूटे दिल के साथ रोहित ने किया संन्यास का ऐलान, जाने टेस्ट रिटायरमेंट की INSIDE STORY