भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर लिया है। रोहित शर्मा के संन्यास की खबर ने सभी को मायूस कर दिया है और इन्होंने बीसीसीआई के तुगलकी फरमान की वजह से ऐसा फैसला किया है।
हालांकि सभी समर्थकों को यह उम्मीद थी कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे और इनकी कप्तानी मे ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देगी। लेकिन अब इनके संन्यास के बाद मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
Rohit Sharma ने किया है संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन टी20 वर्ल्डकप को जीतने के बाद इन्होंने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था और ये अब पिछले कुछ समय से ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में ही हिस्सा ले रहे थे। मगर अब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। मीडिया की खबरों की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें साफ तौर पर यह हिदायत दी गई थी कि, ये अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं चुने जाएंगे और इसी वजह से इन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
🚨 ROHIT SHARMA RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/Yjtz8onaOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
ये खिलाड़ी बनेगा Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई की मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के पास हो सकती है। जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टेस्ट क्रिकेट मे कप्तानी कर रहे थे और बतौर कप्तान इन्होंने सभी को प्रभावित किया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा किसी युवा खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
इस वजह से छीनी गई कप्तानी
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे थे और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम को पहले घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी ये एक कप्तान के तौर पर असफल हुए थे। बीसीसीआई की मैनेजमेंट रोहित शर्मा के प्रदर्शन से नाखुश थी और इसी वजह से ये फैसला किया गया है।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए BCCI उठाएगी बड़ा कदम, कोच गंभीर के साथ बतौर मेंटर जा सकता है ये दिग्गज