Karun Nair: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज काफी रोमाँचक मोड़ पर पहुँच गयी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 मैच खेले जा चुके है जिसमें इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेला जायेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के न पसंद खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
वापसी में भी फ्लॉप हुए Karun Nair
दरअसल टीम इंडिया में 8 सालों के बाद वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) मिले मौकों को भुना नहीं पाए है. वो शुरुआती तीनों मैच में फ्लॉप हुए है. नायर ने टीम इंडिया के लिए अपने वापसी वाले मैच में ही शुरुआत काफी ख़राब की थी. नायर पहली पारी में ही शून्य पर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में भी वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
Also Read: अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने MI-CSK के 3-3 खिलाड़ी
करुण नायर ने इस पूरी सीरीज के तीन मैचों में काफी ख़राब प्रदर्शन किया है. नायर ने 3 मैचों में लगभग 22 की औसत से 131 रन बनाये है. नायर 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए है. जिसके चलते उन्हें अगले मैच से ड्रॉप किया जा सकता है.
इंग्लैंड टेस्ट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं नायर
नायर के ऊपर टीम मैनेजमेंट ने काफी भरोसा दिखाया था लेकिन वो उस भरोसे पर खरे उतरने में सफल नहीं रहे है. नायर को पहले मैच में मध्यक्रम में खिलाया गया था जबकि अगले मैच से उन्हें टॉप आर्डर में खिलाया गया लेकिन वो वहां रन बनाने में भी सफल नहीं हो रहे है.
नायर बल्लेबाजी करते हुए भी कम्फर्टेबले नहीं लग रहे है. वो पूरी पारी के दौरान कुछ अच्छे शॉट्स लगाने को छोड़कर हर समय संघर्ष कर रहे होते है. जिसके चलते उन्हें अगले मैच से ड्रॉप किया जा सकता है.
अभिमन्यु को दी जा सकती है टीम में जगह
नायर की जगह मैनचेस्टर टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. अभिमन्यु लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है जिसके चलते वो टीम इंडिया तक तो आ जा रहे है लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है. हालाँकि नायर के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है.
अभिमन्यु ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए अन ऑफिसियल मैच में भी अच्छी पारी खेली थी लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे. हालाँकि अब जब सभी बल्लेबाजों को मौका मिल चुका है और वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए है तो उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.