BCCI-ECB – भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसको लेकर टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टेस्ट सीरीज में दो महान खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. दरअसल इस टीम में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड क्रिकेट के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अचानक एंट्री हुई है.
इन दोनों खिलाड़ियों की एंट्री ने फैंस को चौंका कर रख दिया है. जहां एक ओर भारत के महान बल्लेबाज की एंट्री हुई है तो वहीं इंग्लैंड में धांसू गेंदबाज की. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर कैसे हुई है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दो महान खिलाड़ियों की एंट्री.
तेंदुलकर-एंडरसन को धांसू एंट्री
20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मुकाबले का नाम बदल दिया गया है. इस सीरीज का नाम तेंदुलकर-एंडरसन के नाम से अब जाना जाएगा. समाचार चैनल बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने ये साफ किया है कि ये सीरीज अब तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के नाम से जानी जाएगी.
🚨 TENDULKAR-ANDERSON TROPHY 🚨
– India & England Test series will be played for a new Trophy named after Sachin Tendulkar & James Anderson. [BBC Sport] pic.twitter.com/dxqOYfYp8W
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2025
पहले इस नाम से जानी जाती थी सीरीज
बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली ये सीरीज पहले किसी और नाम से जानी जाती थी. लेकिन अप्रैल के महीने में ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने इस बात की जानकारी दो थी कि इस सीरीज का नाम बदला जाएगा. वहीं अब ये रिपोर्ट आ रही है कि इस सीरीज का नाम दो महान खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाना है. वहीं आपको बता दें कि इस सीरीज का नाम पहले पटौदी था. लेकिन अब दोनों देशों के बीच की ये सीरीज तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के नाम से जानी जाएगी.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका से होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 23 वर्षीय स्टार स्पिनर को मिला डेब्यू का मौका
तेंदुलकर-एंडरसन दोनों हैं महान खिलाड़ी
बता दें, ये दोनों ही खिलाड़ी अपने वक्त के महान खिलाड़ी है. एक ओर जहां सचिन तेंदुलकर भारत के महाबल्लेबा हैं वहीं दूसरी ओर जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के महान गेंदबाज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के शुरुआत में ही इसको लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस सीरीज के नए ट्रॉफी का भी अनावरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फिक्स, गिल, यशस्वी , केएल राहुल, साई सुदर्शन, पंत…..