KL Rahul: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।
कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब इसी कड़ी में खबर आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) भी इंग्लैंड रवाना नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) के दोस्त को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
20 जून से शुरू होने जा रही है सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से किस वजह से बाहर हो सकते हैं के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मैच ओवल के मैदान पर होगा। यह मैच 31 जुलाई से शुरू होने वाला है।
इस वजह से बाहर हो सकते हैं KL Rahul
बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2025 में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है। 20 मई के दिन नेट प्रैक्टिस के दौरान केएल को मुकेश कुमार की गेंद घुटने पर जा लगी। इसके बाद राहुल काफी दिक्कत में दिखाई दिए और वह नेट छोड़कर चले गए। ऐसे में अगर वह समय पर फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह मैनेजमेंट संजू सैमसन के दोस्त ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दे सकती है।
ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका
मालूम हो कि ध्रुव जुरेल ने लास्ट ईयर इंडियन टीम की ओर से डेब्यू किया था और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए बोर्ड उन्हें टीम में मौका दे सकती है।
हालांकि राहुल की कमी पूरी कर पाना किसी के भी लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि राहुल ओपन करने से लेकर लोअर ऑर्डर हर जगह खेल सकते हैं। साथ-साथ उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी टॉप नॉच है।
राहुल ने बनाए हैं 3257 रन
केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक 58 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 3257 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 199 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने इस दौरान 33.57 की औसत और 52.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही 955 रन बना रखे हैं। उन्होंने यह कारनामा 13 मैचों में किया है।
कुछ ऐसा है जुरेल का टेस्ट करियर
ध्रुव जुरेल ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 40.40 की औसत और 53.15 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 90 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: MI vs DC LIVE BLOG, IPL 2025 63rd MATCH: दिल्ली ने जीता टॉस, फाफ कर रहे आज कप्तानी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11