Posted inIndia vs England

सरफराज खान-हर्षित राणा-देवदत्त पड्डीकल की छुट्टी! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी करेंगे इन्हें रिप्लेस

Sarfaraz Khan
भारत और इंग्लैंड(England)के बीच अगले महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की छुट्टी होगी। इसी कड़ी में 3 ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं जिनकी छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है।
इन तीनों खिलाड़ियों के नाम हैं सरफराज खान(Sarfaraz Khan) ,हर्षित राणा(Harshit Rana), देवदत्त पड्डीकल(Devdutt Padikkal) है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि इन खिलाड़ियों की जगह टीम में किसे जगह दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जो इन 3 खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकते हैं।

करुण नायर

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह मध्य क्रम में करुण नायर को मौका मिल सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं। करुण नायर ने 2023 और 2024 में कोई आईपीएल मैच नहीं खेला था। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने पहले मैच में, मुंबई इंडियंस के खिलाफ, उन्होंने 40 गेंदों पर शानदार 89 रन बनाए थे। यह उनकी सात साल में पहली आईपीएल अर्धशतकीय पारी थी।
मुंबई के खिलाफ बेहतरीन पारी के बाद, उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। अगली 6 पारियों में वे सिर्फ 65 रन ही बना पाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वे खाता खोले बिना आउट हो गए और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शून्य पर आउट हुए।
आईपीएल 2025 में वापसी से पहले, करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें पिछले घरेलू सीज़न में विदर्भ के लिए 9 शतक और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन शामिल थे। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईपीएल 2025 में मौका मिला था। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

साई सुदर्शन

देवदत्त पडिक्कल(Devdutt Padikkal) की जगह साई सुदर्शन को बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। देखा जा सकता है। साई सुदर्शन ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। वह गुजरात टाइटंस के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।
वह 12 मैचों में 617 रन बनाकर IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी भी शामिल है। वह T20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने बिना किसी डक के 2000 T20 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को हर्षित राणा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। शमी ने आईपीएल में 9 मैचों में केवल 6 विकेट लिए हैं, जबकि उनका इकॉनमी रेट 11.23 रन प्रति ओवर रहा है। उनकी तेज गेंदबाजी टीम को अच्छी मजबूती दे सकती है।
भारतीय टीम का चयन 24 मई को होने की उम्मीद है, जिसके बाद ही अंतिम सूची सामने आएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद, टेस्ट टीम में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है, और टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शुभमन गिल को नए कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!