Posted inIndia vs England

सरफराज खान की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से छुट्टी! करुण नायर नहीं उनकी जगह लेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज

Sarfaraz Khan will be rested from England Test series! Not Karun Nair, this explosive batsman will replace him

भारत के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बीते साल इंडियन क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और काफी अच्छा भी किया था। लेकिन अब खबरें आ रही है कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा।

हाल ही में खबर आई है कि सरफराज खान इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो सकेंगे और उनकी जगह एक विस्फोटक बल्लेबाज को मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह बल्लेबाज कौन है, जिसे इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

अगले महीने 20 तारीख से शुरू होगी सीरीज

India vs england test series

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को किस वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा और उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी। इसका पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मैच ओवल में होगा। यह मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा।

इस वजह से ड्रॉप हो सकते हैं Sarfaraz Khan

मालूम हो कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आखिरी बार बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। उस सीरीज के दौरान उन्होंने सिर्फ एक मैच में दमदार 150 रन की पारी खेली थी। उसके अलावा ओवरऑल पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैनेजमेंट और उनके बीच कुछ विवाद भी हो गया था। इन्हीं सब चीजों के वजह से वह इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह करुण नायर (Karun Nair) नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: खेल जगत में नहीं थम रहे किसी के आंसू, गेंद की वजह से 6 क्रिकेटरों की हुई मौत

श्रेयस अय्यर की हो सकती है टीम में एंट्री

ज्ञात हो कि श्रेयस अय्यर अंतिम बार बीते साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान ही भारतीय टेस्ट टीम की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। लेकिन हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी, इंग्लैंड वनडे सीरीज और फिर अब आईपीएल में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई उन्हें फिर से टेस्ट टीम में मौका दे सकती है।

अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 243, इंग्लैंड वनडे सीरीज के 3 मैचों 181 और अब आईपीएल में 12 मैचों में 435 रन बना डाले हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के 5 मैचों में 325 और रणजी ट्रॉफी 2024-25 के 5 मैच में 480 रन बनाए थे।

कुछ ऐसा है श्रेयस अय्यर टेस्ट रिकॉर्ड

30 साल के श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 811 रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने 36.86 की औसत और 63.01 की स्ट्राइक रेट बनाया है। उन्होंने 105 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: CSK vs RR Match Preview In Hindi: 10वें स्थान पर रहने की लड़ाई, जीतने वाली टीम को भी हो जायेगा ये नुकसान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!