इंग्लैंड(England) दौरे के लिए टीम इंडिया(Team India) का ऐलान हो चुका है। इस दौरे पर टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं कुछ खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है। इंग्लैंड (England) दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को एक नया कप्तान भी मिला है।
वहीं इस दौरे पर टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इंग्लैंड दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है इसमें टीम इंडिया के एक धाकड़ गेंदबाज और एक विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम शामिल नहीं है। चलिए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी जिन्हें जगह नहीं मिल पाई है।
इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

हम यहां जिस दो खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम मोहम्मद शमी और केएल राहुल है। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें कि इस वक्त BCCI ने इंडिया ए टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई युवा चेहरे को शामिल किया गया है। ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए मेन टीम (Team India)में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के धाकड़ ऑलराउंडर की हुई 15 महीने के बाद टीम इंडिया में एंट्री
इंडिया ए टीम की जिम्मेदारी इस खिलाड़ी को
20 जून से इंडिया और इंग्लैंड (England) के बीच मुकाबले की शुरूआत होने जा रही है। वहीं इससे पहले इंडिया ए को 30 मई से इंग्लैंड (England) लायंस के साथ दो फर्स्ट क्लास मुकाबले हैं। इस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है जिसने अभी तक टेस्ट टीम में डेब्यू भी नहीं किया है।
अभिमन्यु ईश्वरन का क्रिकेटर करियर
उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट में बेहतर अवसरों के लिए कोलकाता में रहने और प्रशिक्षण लेने के लिए चले गए। उन्होंने बंगाल अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया और फिर राज्य की सीनियर टीम में जगह बनाई। प्रथम श्रेणी पदार्पण: 2013-14 सीज़न में बंगाल के लिए। लिस्ट ए पदार्पण: 2015 में बंगाल के लिए।
टी20 पदार्पण: 31 जनवरी 2017 को बंगाल के लिए 2016-17 इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में। वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने छह मैचों में 861 रन बनाए। अगस्त 2019 में, उन्हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड टीम में नामित किया गया था, जिसके फाइनल में उन्होंने इंडिया ग्रीन के खिलाफ 153 रन बनाए।
उन्हें जनवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया गया था। मई 2021 में, उन्हें 2019-21 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी दूर श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में भी नामित किया गया था।
इंडिया ए का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
ये भी पढ़ें: DC vs GT, DREAM 11 IN HINDI: इन 11 खिलाड़ियों को अगर आपने चुना, तो बन सकते हो 5 करोड़ के मालि