इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और मई महीने के आखिरी में स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें भारतीय टीम के 2 बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही ये सोच रहे हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा।
England Test Series में नहीं मिलेगा इन 2 खिलाड़ियों को मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में मैनेजमेंट के द्वारा खतरनाक खिलाड़ी सरफराज खान को मौका नहीं दिया जाएगा। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ समय से सरफराज का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें टेस्ट क्रिकेट से आराम देने का विचार कर सकती है।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए नहीं चुना जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मोहम्मद शमी हाल ही में इंजरी से वापस आए हैं और उसके बाद से इनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा टेस्ट मैच वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 के रूप में खेला था।
इसे भी पढ़ें – करुण नायर और ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान
England Test Series में मिलेगा इन 2 खिलाड़ियों को मौका
प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिल पाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद शमी की जगह पर बेहतरीन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। कृष्णा का भारतीय टीम और घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 24 मैचों की 43 पारियों में 21.57 की औसत से 88 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा अपनी तेज गति और सटीक लाइन-लेंथ से इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं।
करुण नायर
युवा खिलाड़ी सफराज खान के बारे में भी यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए इन्हें नहीं चुना जाएगा। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ी करुण नायर को मौका दिया जा सकता है। करुण नायर ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 114 प्रथम श्रेणी मैचों की 183 पारियों में 49.16 की औसत से 8211 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – T20 क्रिकेट खेले बिना टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल हुआ चौंकाने वाला नाम