Oval Test : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया कल इंग्लैंड के ओवल में खेलेगी। वहीं इस मुकाबले से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल ये माना जा रहा है कि ओवल टेस्ट के लिए जो भारतीय टीम का चयन हुआ है, उसमें शार्दुल ठाकुर बाहर हो सकते हैं। तो वहीं आकाश और करुण नायर का कमबैक हो सकता है।
आइए आपको बताते हैं कि जिस प्लेइंग इलेवन को चुना गया है, उसमें और किन्हें जगह मिलने जा रही है। बता दें, ओवल में होने वाला टेस्ट मुकाबला बेहद खास है। दरअसल इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल करनी है, तभी वह सीरीज पर कब्जा कर पाएगी, वरना यह सीरीज ड्रॉ हो जाएगा।
आकाश चोपड़ा ने बताया कैसी दिख सकती है टीम
ओवल टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। वहीं ओवल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर ओवल टेस्ट मुकाबले से पहले एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर कैसी दिख सकती है ओवल टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया।
करुण नायर की फिर होगी वापसी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के मुताबिक, इस मुकाबले में करुण नायर की वापसी हो सकती है। बतौर आकाश चोपड़ा, क्योंकि ऋषभ पंत इस मुकाबले में चोटिल हैं, ऐसे में टीम इंडिया एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेलना चाहेगी। आकाश चोपड़ा ने बताया कि करुण नायर के नंबर पांच पर बैटिंग करने की आशंका है।
नंबर 6 पर रविंद्र जडेजा और नंबर 7 पर वाशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। वहीं उनके मुताबिक शार्दुल ठाकुर भी इस प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के पास करुण नायर ही एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर बच जाते हैं, क्योंकि अभिमन्यु ईश्वरन को आप नंबर पांच पर बल्लेबाजी नहीं करा सकते।
आकाशदीप की वापसी, अर्शदीप को मौका
इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने बताया कि अर्शदीप सिंह को पहला टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है। उनके मुताबिक, अर्शदीप सिंह को या तो जसप्रीत बुमराह या फिर मोहम्मद सिराज को आराम देकर खिलाया जा सकता है। वहीं आकाशदीप की भी वापसी हो सकती है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं।
बुमराह की उपलब्धता के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। कोच ने कहा कि सभी गेंदबाज़ उपलब्ध हैं, लेकिन हो सकता है कि बुमराह न खेलें, या फिर बुमराह खेलें और सिराज न खेलें। सिराज के कार्यभार के बारे में कोई बात नहीं करता। शायद अब समय आ गया है कि हम उन्हें आराम दें।
संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर: ये लेखक की निजी राय है। फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया का स्क्वॉड पूरी तरह से कमजोर, स्टार खिलाड़ी ने आखिरी मैच खेलने से किया इंकार