Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर की वापसी, इस वजह से हार्दिक पांड्या फिर बाहर

Shardul Thakur

Shardul Thakur: भारत पाकिस्तान के तनाव के कारण रद्द हुए आईपीएल 2025 अब एक बार फिर से शुरु हो रहा है। पहले  जहां आईपीएल 25 मई तक खेला जाना था वही अब रिशेड्यूल होकर 3 मई तक हो गया है। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। 

20 जून से शुरु होने वाले इस 5 मैचों की सीरीज से जुड़ी कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट आ रही है। एक रिपोर्ट में कहना है कि गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की इस सीरीज से टीम में वापसी हो सकती है। साथ ही हार्दिक पांड्या एक बार फिर से इस कारण टीम से बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए Shardul Thakur की वापसी

Shardul Thakur

बता दें भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही बीसीसीआई टीम का आधिकारिक ऐलान कर सकती है। इसी एक गुप्त सुत्रों से जानकारी आ रही है कि इस सीरीज से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की टेस्ट में वापसी हो सकती है।

शार्दिल आखिरी बार साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे, अब दावा किया जा रहा है कि वह जल्द ही सीनियर टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें शार्दुल ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 31 विकेट और 331 रन बनाए हैं। 

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की किस्मत मौजूदा समय में उनका साथ दे रही है। वह इस आईपीएल सीजन लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए धमाल मचा रहे हैं।

दरअसल वह मेगा निलामी में अनसोल्ड हो गए थे लेकिन बाद में उन्हें एलएसजी में रिप्लेसमेंट के तौर जोड़ा गया और अब वह अपनी तेज तर्राक गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन 9 मैच में 12 विकेट चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC का मुकाबला फिर से होगा रिस्टार्ट या वहीं पर से होगा शुरू ? जानें यहाँ सब कुछ

एक बार फिर टेस्ट से बाहर हार्दिक

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और किंग विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन अब यह असंभव होता नजर आ रहा है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का इस सीरीज के लिए टीम से जुड़ना लगभग तय है जिस कारण हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें हार्दिक ने आखिरी बार साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। 

इंजरी की वजह से नहीं खेलना चाहते टेस्ट 

बता दें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट से काफी लंबे वक्त से दूर हैं। हार्दिक लंबे फॉर्मेट को नहीं खेलना चाहते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी फिटनेस हार्दिक को इस बात की इजाजत नही देती। हार्दिक का शरीर लंबे फॉर्मेट खेलने के अनुकुल नहीं है।

आखिरी बार 2018 में वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे जिसमें वह चोटिल हो गए थे उसके बाद उन्होंने टेस्ट में वापसी नहीं की। हार्दिक ने टेस्ट में कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं Rajat Patidar, उनकी जगह इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है RCB

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!