भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जाएगी और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को किया जा सकता है। क्रिकबज के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा करुण नायर (Karun Nair)को भी मौका मिलने की संभावना है। खबर है कि सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड (England) दौरे से पहले होने वाले अभ्यास मैच के लिए इंडिया ‘ए'(India A) टीम लगभग तय कर ली है। करुण नायर (Karun Nair) की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)भी टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं।
खबरों के मुताबिक इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा 13 मई को होगी और सीनियर टेस्ट टीम 23 मई को चुनी जाएगी। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया जा सकता है।
Karun Nair को मिलेगा मौका
करुण नायर (Karun Nair)2017 के बाद पहली बार टीम इंडिया में खेल नज़र आ सकते हैं। अगर उन्हें इंडिया ‘ए’ (India A)टीम में चुना जाता है, तो यह उनके घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम होगा। 32 साल के करुण नायर (Karun Nair)को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोका था। उन्होंने (Karun Nair)रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाए और विदर्भ को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने (Karun Nair)विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के आलावा ये 2 विकेटकीपर भी खेलने जाएंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, कोच गंभीर ने चुन लिए इनके नाम
अभिमन्यु ईश्वरन हो सकते हैं इंडिया ‘ए’ के कप्तान
खबरों के अनुसार, इंडिया ‘ए’ के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान हो सकते हैं। इंडिया ‘ए’ टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। ये मैच 30 मई से 2 जून और 6 जून से 9 जून तक खेले जाएंगे। इसके बाद, इंडिया ‘ए’ टीम 13 जून से 16 जून तक सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ एक और मैच खेलेगी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन,करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
डिस्क्लेमर: ये लेखक की निजी राय है। अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के बाद अब इन 2 खिलाड़ियों के संन्यास का हैं नंबर, कुछ दिनों में कर देंगे अधिकारिक ऐलान