Shubhman Gill : टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वहीं रोहित के संन्यास लेने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि आखिर अब टीम इंडिया का नेतृत्व टेस्ट क्रिकेट में कौन करेगा। रोहित शर्मा ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका कर रख दिया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि टीम को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है।
ऐसे में मुकाबले में टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में होने वाली है, इस बात की चर्चा तेज थी। हालांकि कोच गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट तो निकाल लिया, लेकिन उपकप्तान एक ऐसे खिलाड़ी को बनाया गया है, जिसके बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा टीम इंडिया का उपकप्तान।
गिल बनेंगे कप्तान
रोहित शर्मा के बाद टेस्ट में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, इस बात पर अब लगभग मुहर लग चुकी है। टीम का नेतृत्व अब शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। खबरों की माने तो जल्द ही बोर्ड इसका ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड दौरे के साथ ही गिल कप्तानी संभाल सकते हैं।
उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का नेतृत्व मिल सकता है। गिल पहले से ही टीम इंडिया के एकदिवसीय मुकाबले के कप्तान भी हैं और बोर्ड भी उन्हें आने वाले वक्त में कप्तान के रूप में रोहित की जगह देखता हुआ नजर आ रहा है।
ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान
हालांकि कप्तान के नाम को लेकर तो मुहर लगभग लग चुकी है, लेकिन आपको उपकप्तान का नाम सुनकर खूब हैरत होने वाली है। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तक जब रोहित टीम की कमान संभाल रहे थे, तब टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल के साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी जाने वाली है। ऋषभ पंत टीम के नए उपकप्तान बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL के अच्छे प्रदर्शन से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर जायेंगे ये 2 खिलाड़ी, कोच गंभीर लेकर जानें को तैयार
बुमराह नहीं होंगे उपकप्तान
दरअसल हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में यह छपा था कि बोर्ड जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नहीं बनाना चाहता। बुमराह अक्सर इंजरी के कारण टीम से बाहर रहते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भी वह इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। वहीं टीम एक ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहती है जो लगातार टीम में बना रहे। ऐसे में बोर्ड ऋषभ पंत की ओर देख रहा है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..22 छक्कों और 17 चौकों की, 220 किलो के वेस्टइंडीज बल्लेबाज का तूफान, टी20 में ठोका दोहरा शतक