Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द टीम का ऐलान करने वाली है। इस बार के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है, जिसे लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभाल सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में इन दोनों के अलावा और कौन-कौन खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
शुभमन और पंत कर सकते हैं Team India को लीड
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, जिस वजह से अब बीसीसीआई (BCCI) इंडियन टेस्ट टीम की कमान दो युवा खिलाड़ियों को सौंपने जा रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त करने जा रही है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले वीक इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
अगले हफ्ते होगा टीम का ऐलान
बता दें कि बीसीसीआई 23 मई को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने वाली है और इसी दौरान शुभमन गिल व ऋषभ पंत के कप्तान बनने का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उस दिन बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है और उसी में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान होगा। साथ ही अन्य चीजों की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया आई सामने! केएल, गिल, पंत, बुमराह…..
20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) को 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। तो देखना होगा कि इस सीरीज में सभी का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में गिल और पंत के अलावा यशसवी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशसवी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर और कुलदीप यादव।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान किया है। लेकिन अब तक की तमाम जानकारी के अनुसार कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. रणजी में बल्ले से छा गए गेंदबाज उमेश यादव, ठोक डाला 128 रन का तूफानी शतक, जड़ी 14 बाउंड्री