Shubman Gill: लास्ट कुछ समय से लगातार खबरें आ रही थी कि बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत का अगला कप्तान बनाने जा रही है। लेकिन अब अचानक इसमें एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। हालांकि वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर अब बीसीसीआई किसे कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है।
कट सकता है Shubman Gill का पत्ता
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास का ऐलान करने के कुछ समय बाद से ही हर जगह से यही खबर आ रही थी कि बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंडियन टेस्ट टीम का अगला कर्ताधर्ता बना रही है। मगर अब अचानक खबर आ रही है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी कप्तानी के रस में शामिल हो गए हैं और बोर्ड उन्हें भी कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है।
ऋषभ पंत मार सकते हैं बाजी
मालूम हो कि ऋषभ पंत को कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने इंडियन टेस्ट टीम के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, जो कि सदियों तक याद रखी जाएगी और इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई उन्हें कप्तान का पद सौंप सकती है।
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अभी शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत में से किस कप्तान बनाए इसके बारे में चर्चा कर रही है।
Indian selectors undecided over Test captaincy between Shubman Gill and Rishabh Pant. (Sky Sports). pic.twitter.com/Nflr1tTCTz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2025
यह भी पढ़ें: MS Dhoni के ऊपर टूटा गमों का पहाड़, करीबी दोस्त का अचानक हुआ निधन
जल्द किया जा सकता है आधिकारिक ऐलान
मालूम हो कि कुछ समय पहले ही पीटीआई ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि बीसीसीआई इसी महीने 23 या 24 तारीख को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस दौरान बोर्ड किसे कप्तान घोषित करेगी।
इंग्लैंड दौरे पर भी जाएगी टीम इंडिया
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए भी रवाना होना है। अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। यह मैच हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। इस सीरीज का लास्ट मैच ओवल में खेला जाना है और यह मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा।
काफी महत्वपूर्ण है भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में अपने सफ़र की शुरुआत करेगी। लास्ट टाइम इंडियन टीम WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 20-24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट – 2-6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट – 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट – 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल
यह भी पढ़ें: MI vs DC Match Prediction In Hindi: ये टीम जीतकर करेगी अंतिम-4 में प्रवेश, 20 ओवर बना डालेगी कुल इतने रन