भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जा रही थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
दरअसल बात यह है कि, कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था और इसके बाद से ही ऐसी खबरें आई थी कि, अब गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तानी नहीं सौंपी जाएगी और इनके जगह दूसरे दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Shubman Gill नहीं होंगे टेस्ट टीम के कप्तान!

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, इंग्लैंड के खिलाफ़ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को नहीं सौंपी जाएगी।
रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, अभी गिल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव कम है और इसी वजह से इन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में इनके हालिया फॉर्म को भी कप्तानी न मिलने की वजह बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अन्य प्रारूपों की तुलना में गिल का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का है।
इसे भी पढ़ें – CSK vs RR: 14 साल के वैभव ने उधेड़ी CSK की बखियां, राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत के साथ किया IPL 2025 का समापन
ये खिलाड़ी बनेगा Shubman Gill की जगह कप्तान!
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है।
ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों से लगातार टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी के दावेदार के रूप में देख रही है जो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर सके।
इस वजह से युवाओं के ऊपर निवेश कर रही है बीसीसीआई
पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि, मैनेजमेंट नहीं चाहती है कि, हर दूसरे और तीसरे साल खिलाड़ियों को बाहर किया जाए। टी20 और ओडीआई क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को जगह देने के बाद अब गौतम गंभीर मैनेजमेंट का पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट के ऊपर है।
चूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ऐसे में इंग्लैंड का दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरे पर मैनेजमेंट के द्वारा सरफराज खान, साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देगी।