Team India: भारतीय टीम (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड के साथ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है जोकि अब तक भारत के पक्ष में ही जाता दिख रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, इसके साथ ही दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मेजबान टीम के 3 विकेट भी झटके। लेकिन यहां पर हम इस मैच की बात नहीं कर रहे हैं।
दरअसल सीरीज के पहले यानी कि लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) के ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल दिखी। इस मिस्ट्री गर्ल को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। वह जानना चाहते हैं कि आखिर वह मिस्ट्री गर्ल कौन है। तो आपको बताते हैं कि कौन है वो मिस्ट्री गर्ल-
Team India के ड्रेसिंग रूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल
दरअसल मौजूदा समय में इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसका पहला मैच 20-24 जून के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल दूसरा मैच खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच के दौरान ही भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की दिखाई दी।
जानिए कौन है मिस्ट्री गर्ल
सोशल मीडिया पर वायरल चल रही उस लड़की के बारे में फैंस जानने के लिए आतुर हैं तो बता दें कि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मिस्ट्री गर्ल टीम इंडिया के स्टाफ से जुड़ी हुई है। अभी तक उनकी पुख्ता पहचान नहीं हो पाई है। बता दें टीम इंडिया में राजल अरोड़ा नाम की एक महिला भी काम करती है। वह टीम की सोशल मीडिया मैनेजर हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं वह मिस्ट्री गर्ल राजल अरोड़ा हो सकती हैं।
शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक
बता दें दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। जिसमें युवा कप्तान शुभमन गिल ने एक आतिशी पारी खेली। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ कर इस मैच में भारतीय टीम को जिंदा रखने के काम किया। गिल ने इस मैच में 387 गेंदों का सामना करते हुए 269 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 587 रन तक पहुंचा। गिल ने जब दोहरा शतक जड़ा तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद मिस्ट्री गर्ल ने जमकर तालियां बजाई और गिल के दोहरे शतक को जश्न मनाया।
दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिती में भारतीय टीम
अब अगर हम दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 587 रन बनाए। अब इंग्लैंड क्रीज पर मौजूद है।
मौजूदा स्थिती की बात की बात की जाए तो मेजबान टीम 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई है। अगर भारत के गेंदबाज ऐसे ही अपना दबाव बनाने में कामयाब रहे तो भारतीय टीम इस मैच में फतह हासिल कर सकती है।